टेक्नोलॉजीयूपी

सीएम योगी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ‘गांडीव-5’ कार्यक्रम में हुए शामिल,जानिए कैसे एनएसजी कमांडो ने CM Yogi के सामने नाकाम किया आतंकी हमला

लखनऊ – डीजीपी मुख्यालय में एनएसजी कमांडो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष आतंकी हमले के दौरान बचाव की कार्रवाई का प्रदर्शन किया। माक ड्रिल के बाद मुख्यमंत्री को एनएसजी व यूपी पुलिस के संयुक्त अभ्यास गांडीव-5 कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई।

आतंकी घटना की स्थिति में पुलिस बल द्वारा की जाने वाली त्वरित कार्रवाई से लेकर सुरक्षा प्रबंधों को परखा गया। आपात स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर रही है। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ भी हर जानकारी को बारीकी से समझते हुए नजर आए।

गांडीव-5 के तहत लोक भवन पर बुधवार रात हुए आतंकी हमले की मॉक ड्रिल में जहां एटीएस ने मोर्चा लिया वहीं दूसरे दिन गुरुवार को एनएसजी कमांडो ने एक्शन लिया। एम आई 17 और चौपर हेलीकॉप्टर से कमांडो सुबह ठीक 7.35 बजे लोक भवन पर उतरे थे और आतंकी हमले को नाकाम क‍िया था।

26/11 की तरह भीतर कई वीआइपी के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों और नागरिकों के आतंकियों के कब्जे में होने की सूचना पर एक्शन शुरू हुआ। हेलीकॉप्टर से विधान भवन पर कूदने के बाद कमांडो अलग अलग दिशा में फैल गए। कमांडो को छोड़कर हेलीकॉप्टर वहां से चला जाता है।

पिछले साल भी यह माक ड्रिल विधानसभा से लोक भवन तक हुई थी। इस माकड्रिल में 100 एनएसजी और इतने ही यूपी एटीएस के कमांडो हिस्सा ले रहे हैं। इसे एनएसजी के कमांडिंग आफ़िसर और आइजी एटीएस की निगरानी में किया जा रहा है।

एडवांस वेपन्स का प्रयोग कर हमला क‍िया नाकाम
माकड्रिल के दौरान एनएसजी कमांडो ने आधुनिक हथियार वाल रडार, रोडो सर्विलांस कैमरा और मिनी ड्रोन का इस्तेमाल किया। आइईडी लगाकर धमाके के साथ एक दरवाज़े को तोड़ते हुए दुश्मन के ऊपर धावा बोल देते हैं। इन सारे एक्शन को कैमरे के जरिए दूसरी टीम भी देखती है।

कमांडो के साथ कैनाइन यूनिट के डाग स्क्वायड भी शामिल आतंकियों की तरफ बढ़ते हैं। इस आपरेशन में एक टीम ने एक्शन किया वहीं दूसरी तरफ़ बम निरोधक दस्ते ने विधानभवन और लोकभवन में लगे बम को ढूंढकर उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पूरे एक्शन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है और उसे दिल्ली मुख्यालय तक देखा जा रहा है।

इसलिए हो रही माकड्रिल

दरअसल मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाला था। इस आतंकी हमले के बाद से देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को आतंकी हमले के समय सुरक्षित रखने के लिए यह माकड्रिल होती है। महत्वपूर्ण संस्थान, एयरपोर्ट सहित अन्य स्थानों पर इसे नियमित रूप से किया जाता है। यूपी में भी एनएसजी और एटीएस के बीच आतंकी आपरेशन के समय बेहतरीन तालमेल हो सके, इसको भी मौके पर परखा जाएगा।

लॉ एंड आर्डर के लिए सजग है यूपी सरकार

गौरतलब है कि लॉ एंड ऑर्डर की दिशा में उल्लेखनीय काम करने वाली योगी सरकार प्रदेश में आतंकी घटनाओं को लेकर भी सजग है। इस तरह की घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए समय-समय पर सीएम योगी के निर्देश पर सुरक्षाबल मॉक ड्रिल करते रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को भी यूपी पुलिस और एनएसजी की टीम ने इस तरह की घटनाओं पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त अभ्यास ‘गांडीव-5’ को अंजाम दिया। अभ्यास के दौरान जहां पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने तैयारियों को परखा वहीं लोकभवन में राज्य प्रशासन, यूपी पुलिस की विभिन्न इकाइयों और एनएसजी द्वारा संयुक्त रूप से काउंटर टेरर की मॉक ड्रिल्स की गई।

बता दें कि 1984 में आतंकवादी और अपहरण के खतरों को बेअसर करने के लिए सर्जिकल कमांडो ऑपरेशन करने के लिए एनएसजी को एक संघीय आतंकवाद-रोधी बल के रूप में खड़ा किया गया था। इसके पास एक विशेष दस्ता भी है जो वर्तमान में उच्च जोखिम वाले वीवीआईपी को सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करता है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button