फ़िल्म एक्टर Govinda पर छाए मुसीबत के बादल, ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में फंसे

Bollywood actor Govinda online ponzi scam: बॉलीवुड के नामी अभिनेताओं में शुमार गोविंदा की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। 1000 करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोंजी घोटाले में गोविंदा का नाम सामने आया है। इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जांच एजेंसी इस घोटाले में एक्टर से पूछताछ भी कर सकती है।
दरअसल, सोलर टेक्नो एलायंस (STA) पर कई देशों में क्रिप्टो निवेश के नाम पर 1000 करोड़ रुपये के भारी भरकम घोटाले का आरोप लगा है। आरोप है कि गोविंदा STA के कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने एक तरह प्रचार किया था।
13 को दी थी जांच की सूचना
ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यक्रम में शामिल होने और संबंधों को लेकर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। 1000 करोड़ रुपये के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले से जुड़ा है, इसलिए जांच एजेंसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। पूछताछ के संबंध में 13 सितंबर को EOW की ओर से गोविंद को सूचना दी गई है।
पूछे जाएंगे सवाल
जांच अधिकारी का कहना है कि गोविंदा को इस आयोजन में न केवल बुलाया गया था, बल्कि वह चीफ गेस्ट भी थे, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है। गोविंदा को कार्यक्रम में किसने बुलाया? वह कंपनी के निदेशकों के संपर्क में कैसे आए? क्या उन्होंने कंपनी के प्रमोशन के लिए पैसे लिए? क्या कंपनी के निदेशकों ने ऑनलाइन पोंजी स्कीम के बारे में गोविंदा से प्रमोशन के लिए कहा था? जैसे सवाल EOW के अधिकारी पूछेंगे।
गोविंदा बने थे चीफ गेस्ट
गौरतलब है कि सोलर टेक्नो एलायंस (STA) ने गोवा में एक भव्य आयोजन किया था। इसमें अन्य मेहमानों की तरह गोविंदा ने भी शिरकत की थी। कुल मिलाकर इसमें 1000 से अधिक आमंत्रित लोग शामिल हुए थे। इस मौके पर गोविंदा को मुख्य अतिथि बनाया गया था। आरोप है कि ओडिशा के गोविंद ने इस मौके पर ऑनलाइन पोंजी की तारीफ करने के साथ प्रमोशन भी किया था।
क्या था ऑनलाइन पोंजी स्कैम
ऑनलाइन पोंजी स्कीम में लोगों को STA का सदस्य बनने के बाद अपने नीचे सदस्यों को जोड़ने के लिए कहा जाता था। इसके बाद इन्वेस्टमेंट की पूरी चेन बन गई थी, जिससे कंपनी को जबरदस्त आय हुई। ओडिशा के मुखिया के तौर पर भद्रक के निरोद कुमार दास ने ऑफिस बनाया और कई हजार सदस्य बनाए।
आरोप है कि इस स्कीम में हरियाणा, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और झारखंड समेत कई अन्य राज्यों के निवेशकों ने इसमें लाखों रुपये निवेश किए। हंगरी के नागरिक डेविड गेज कंपनी के मुखिया हैं, उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।
ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया गोविंदा का नाम
गोविंदा का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में सामने आया है। एक्टर गोविंदा से ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ इस मामले में पूछताछ करेगी। इस स्कैम से जुड़ा गोविंदा के पास नोटिस भी भेजा गया है। इंडिया टीवी ने ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम के मामले में गोविंदा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने से मना कर दिया है। अथॉरिटीज का कहना है कि गोविंदा ने Solar Techno Alliance कंपनी को अपने कुछ वीडियोज में एंडॉर्स किया है। इनके प्रमोशनल वीडियो भी बनाए गए हैं।
गोविंदा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा काफी समय से एक्टर फिल्मों से दूर हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। एक्टर की कुछ फिल्में ऐसी भी है, जो आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट वैसे तो काफी लंबी है, लेकिन एक्टर की कुछ मूवी का जवाब नहीं है। ‘कूली नंबर 1’, ‘नसीब’, ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘आंखें स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘शोला और शबनम’, ‘दुल्हे राजा’ और ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ जैसी शानदार फिल्में।