छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : दूसरे चरण का मतदान कल, 22 जिलों के 70 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट

रायपुर – Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कल है और इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी भी पूरी हो गई है। कल 22 जिलों के 70 विधानसा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कल के चुनाव में 81 लाख 41 हजार से ज्यादा पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार से से ज्यादा महिला मतदाता वोट डालेंगी।  684 थर्ड जेंडर के मतदाता भी हैं, जो कल के चुनाव में अपने मतादधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

109 होंगे संवेदनशील मतदान केंद्र

18 से 19 साल के बीच के 5 लाख 64 हजार मतदाता ऐसे भी हैं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं और 2 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे भी हैं, जिन्होंने 100 साल की उम्र पूरी कर ली है। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में 827 पुरुष कैंडिडेट और 130 महिला कैंडिडेंट है। एक कैंडिडेट थर्ड जेंडर वर्ग के भी हैं। चुनाव आयोग की ओर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 109 संवेदनशील और 1670 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

सुरक्षा में सेंट्रल आर्म्ड प्रोटेक्शन फोर्स के जवान तैनात

इन मतदान केंद्रों पर सेंट्रल आर्म्ड प्रोटेक्शन फोर्स के जवान तैनात करने के साथ- साथ यहां से वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए हर मतदान केंद्र पर बीएलओ की तैनाती की गई है। मतदाताओं को उनका नाम और सरल क्रमांक ढूंढने में मदद करेंगे।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button