Bengaluru Cafe Blast Case : बेंगलुरु कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में NIA ने आरोपी की तस्वीर जारी की है। साथ ही इस बात की जानकारी दी कि जो व्यक्ति इस आरोपी के संबंधित कोई भी जानकारी देगा उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस मामले की जांच एनआईए और सीसीबी की स्पेशल विंग मिलकर कर रही है। इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड के पास स्थित रामेश्वरम कैफे के पास बीते 1 मार्च को बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें कई लोग घायल हो गए थे।
NIA ने जारी की आरोपी की तस्वीर
आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तस्वीर निकाली है। इसी तस्वीर को लोगों के बीच सार्वजनिक किया गया है। एजेंसी द्वारा केवल तस्वीर सामने आई है। लेकिन अभी भी आरोपी को पकड़ने की तलाश जारी है। एनआईए ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आरोपी की फोटो पोस्ट कर लिखा- बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एनआईए ने जो फोटो जारी की है, उसमें आरोपी का चेहरा नजर आ रहा है। जांच एजेंसी ने आरोपी के बारे में सूचना देने के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी भी शेयर की है।
सूचना देने वाले की गुप्त रखी जाएगी पहचान
NIA ने ट्वीट कर हमलावर की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह टोपी, मास्क और चश्मा लगाकर कैफे के अंदर दाखिल होते हुए दिख रहा है। NIA ने फोन नंबर और ईमेल ID शेयर करते हुए कहा है कि इनके माध्यम से लोग इस शख्स के बारे में सूचना भेज सकते हैं। यह अज्ञात व्यक्ति को हमले को अंजाम देने वाला माना जा रहा है। NIA ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
एक मार्च को हुआ था विस्फोट
आपको बता दे कि शुक्रवार 1 मार्च को ‘द रामेश्वरम कैफे’ में कम तीव्रता वाले IED विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे। शुरुआत में यह सिलिंडर ब्लास्ट जैसा बताया गया। हालांकि शुरुआत जांच के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यह कंफर्म किया है विस्फोटक में ED का इस्तेमाल किया गया था।
आरोपी की तलाश जारी
आपको बता दे कि बेंगलुरु के कैफे में ब्लास्ट के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीते 1 मार्च को स्पष्ट कर दिया था कि आरोपी को चंद घंटों में ही पकड़ लिया जाएगा। हालांकि अभी तक आरोपी की तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट को अंजाम देने वाला आरोपी जांच एजेंसियों को भ्रमित करने के लिए आते-जाते समय 10 बीएमटीसी बस में चढ़ा और उतरा था। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी अब विस्फोट स्थल से तीन किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।