Ayodhya : गाजियाबाद से प्रभु श्रीराम की नगरी तक साधारण नहीं, चलेंगी ये वाली बसें, यूपी रोडवेज ने कर दिया एलान

गाजियाबाद – उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) 14 जनवरी से अयोध्या के लिए साधारण के बजाय केवल बीएस-6 रोडवेज बसों का संचालन करेगा। इन बसों में यात्री रामलला के भजन सुन सकेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक कर 22 बीएस-6 बसें चलाने का फैसला लिया है।
शासन ने रोडवेज की सभी बसों में भगवान श्रीराम के भजन चलाने के आदेश दिए थे। कौशांबी बस अड्डा से अयोध्या के लिए संचालित करीब 35 बसों में से ज्यादातर के स्पीकर खराब पड़े थे। इससे अधिकारियों के सामने भी बसों में रामलला के भजन चलाना चुनौती बना हुआ था।
मांगी गई थी रिपोर्ट
मुख्यालय ने अयोध्या के लिए संचालित सभी बसों की रिपोर्ट भी मांगी थी। सर्वे में बसों के सिस्टम खराब पाए गए या फिर सिस्टम लगे ही नहीं थे। इससे अधिकारी तनाव में थे। मंगलवार को यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी, सेवा प्रबंधक विजय चौधरी और सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों ने बैठक की। इसमें अयोध्या के लिए पहले से संचालित बसों के स्थान पर केवल बीएस-6 बसों को चलाने का फैसला लिया गया है।
दो बसें गोरखपुर भी जाएंगी
इनमें से 20 बसें सीधे अयोध्या व दो बसें गोरखपुर तक जाएंगी। इसके लिए बसों को चिह्नित कर दिया गया है। इनमें वह बसें शामिल होंगी जिनके सिस्टम पूरी तरह से सही हैं। बसों में भगवान श्रीराम के भजन चलाकर देखे जा रहे हैं।
अयोध्या के लिए निर्धारित होगा विशेष प्लेटफॉर्म
कौशांबी डिपो पर अयोध्या के लिए संचालित बसों के लिए अलग से विशेष प्लेटफार्म चिह्नित किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म से अन्य शहरों के लिए बसों का संचालन नहीं होगा। यहां के लिए अलग से रोडवेज के कर्मी तैनात किए जाएंगे। इनकी ड्यूटी 24 घंटे रहेगी।
गंतव्य स्थान के लगेंगे बोर्ड
अयोध्या जाने वाली बसों में नए गंतव्य (डेस्टिनेशन) बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी संबंधित डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं। अगले तीन दिन में सभी कार्य पूरे किए जाएंगे, जिससे अयोध्या के लिए संचालित बसों में कोई कमी न रहे।
बस अड्डा पर लगेंगे बैनर
गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, लोनी, गाजियाबाद, हापुड़, खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंद्राबाद बस अड्डा पर यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए भगवान श्रीराम के बड़े-बड़े बैनर लगवाए जाएंगे। दिल्ली से सटा सबसे बड़ा बस अड्डा होने के कारण कौशांबी बस अड्डा पर विशेष सुविधा रहेगी। बस अड्डा के दोनों गेट लगाने के साथ फूलों व गुब्बारों से सजाया भी जाएगा।