Asian Games 2023 : फाइनल में हारीं मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

नई दिल्ली – Asian Games 2023: ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन लवलीना बोरगोहेन को एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में 75 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा है। लवलीना ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की बाइसन मानेकोन को सर्वसम्मति से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस जीत से भारतीय मुक्केबाज ने पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया।
खिताबी मुकाबले में नहीं जीत पाईं लवलीना
लवलीना बोरगोहेन को फाइनल मुकाबला ली कियान से हुआ जिनको पहले घरेलू माहौल में जीत का दावेदार माना जा रहा था। कियान ने सबकी सहमति से 5-0 के जरिए ये मुकाबला जीतने में कामयाबी हासिल की।
इससे पहले एशियाई खेलों की शुरुआत में फाइनल के रास्ते में, लवलीना बोरगोहेन को 16वें राउंड में बाई मिली और उन्होंने क्वार्टर फाइनल में सर्वसम्मत निर्णय से कोरिया गणराज्य की सुयोन सेओंग को हराया।
अब 75kg में खेलती हैं लवलीना
भारतीय मुक्केबाज ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में 69 किग्रा वर्ग में कंपीट किया था, लेकिन पेरिस 2024 के लिए ओलंपिक से 69 किग्रा वर्ग को हटा दिए जाने के बाद यह 75 किग्रा में बदल गया।
वही बोरगोहेन की प्रतिद्वंद्वी, पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता, ली कियान ने सेमीफाइनल में वियतनाम की लुउ डायम क्विन्ह को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था। ली कियान दो बार के एशियाई चैंपियन भी हैं। हालांकि, एशियाई खेलों में चीनी मुक्केबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंचियोन 2014 में रजत पदक है. ऐसे में ये उनका पहला गोल्ड था।
प्रीति पवार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
वहीं, मुक्केबाजी में मंगलवार को प्रीति पवार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रीति को सेमीफाइनल में चीन के युआन यैंग से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि, प्रीति पवार ने पेरिस ओलंपिक कोटा जरूर हासिल कर लिया है।
तीरंदाजी में दो मेडल मिलना तय
बता दें कि पुरुष तीरंदाजी में भारत की झोली में दो मेडल आना तय हो गया है। भारत के अभिषेक और ओजस फाइनल में पहुंच गए हैं। अब फाइनल मुकाबले में दोनों भारतीय खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा। ऐसे में देश को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलना तय है।
सेमीफाइनल में पहुंची क्रिकेट टीम
उधर, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने नेपाल को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रनों से हराकर एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में आवेश खान और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट हासिल किया है।