Aridaman Singh arrest : नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी अरिदमन सिंह, पिंटू सेंगर हत्याकांड और अपहरण-डकैती में था आरोपी

कानपुर। सोनभद्र जेल में बंद दीनू उपाध्याय के खास साथी और बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस की और रविवार रात दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। अरिदमन सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में सात से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
कई मामलों में था वांछित
अरिदमन सिंह पर पिंटू सेंगर हत्याकांड, जूता व्यापारी राकेश अरोड़ा उर्फ लोरी के अपहरण और डकैती के साथ-साथ रंगदारी मांगने जैसे संगीन आरोप हैं। कोतवाली, गोविंद नगर, नौबस्ता समेत कई थानों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं।
व्यापारी का अपहरण और डकैती
17 सितंबर 2021 को जूता व्यापारी राकेश अरोड़ा का अपहरण कर उनके साथ मारपीट, ₹64 हजार की लूट और ₹10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप भी अरिदमन पर है।
इस मामले में विवेचना के दौरान उसका नाम सामने आया था।
पिंटू सेंगर हत्याकांड से कनेक्शन
20 जून 2020 को कारोबारी पिंटू सेंगर की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वह विवाद सुलझाने सपा नेता चंद्रेश सिंह के घर जा रहे थे। हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी थी। इस मामले में अरिदमन सिंह और दीनू उपाध्याय पर साजिश का आरोप लगा था। शुरुआती विवेचना में पुलिस ने उनका नाम हटाया, लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर दोबारा जांच हुई और उन्हें फिर से आरोपित बनाया गया।
पुलिस पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है और जल्द ही उससे जुड़े अन्य साथियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।