Amit Shah Maharashtra Visit : NDA में सीट शेयरिंग पर पेच फंसने के बाद महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह, शिंदे और अजित पवार के दावों के बीच आज अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा

नई दिल्ली – Amit Shah Maharashtra Visit : भाजपा के मुख्य रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के दौरे पर है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहयोगी दल शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के साथ मतभेद दूर करने की कोशिश करेंगे। शिंदे गुट 2019 की तरह ही महाराष्ट्र की 42 सीटों में से 22 सीटों की अपने लिए मांग कर रहे है, जिसने शिवसेना के तत्कालीन प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ टकराव पैदा कर दिया था। हालांकि पिछले कुछ सालों से राज्य में बड़े भाई की स्थिति का आनंद ले रही भाजपा इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट के शामिल होने से मामले में कोई सुधार नहीं हुआ है और वे भी 10 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 30 पर अपने उम्मीदवारों को उतारना चाहती है, जबकि शिवसेना को 12 सीटें और एनसीपी को छह सीटें मिल सकती हैं। हालांकि अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है, क्योंकि सभी पार्टियां एक मत नहीं हैं।
अमित शाह का महत्वपूर्ण दौरा
इसके साथ ही अमित शाह जलगांव (उत्तरी महाराष्ट्र) में एक युवा सम्मेलन और संभाजीनगर (मराठवाड़ा) में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। मराठवाड़ा, विदर्भ, खानदेश महाराष्ट्र में तीन महत्वपूर्ण क्षेत्र माने जाते हैं। मराठवाड़ा मराठा आरक्षण का केंद्र है जिसको लेकर पिछले काफी समय से महराष्ट्र की सियासत में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अमित शाह इन महत्वपूर्ण जगहों का भी दौरा करेंगे। गृहमंत्री का महाराष्ट्र दौरा आगामी चुनाव को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। इन दिनों सूबे की राजनीति में हलचल बढ़ी हुई है। बताया जा रहा है कि राज्य में एनडीए गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी चल रही है।
NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच
दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी के सहयोगी दल एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। 48 सीटों लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी के दोनों ही सहयोगी दल ज्यादा सीटों की मांग कर रही है, जबकी बीजेपी अपने लिए अधिक सीटें चाहती है।
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी 48 में से 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं अपनी सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) को 12 सीटें और एनसीपी (अजित गुट) को 6 सीटें देना चाहती है। जबकी चुनाव में शिवसेना 22 सीटों की मांग कर रही है। यही वजह है कि पार्टी में सीट बंटवारे की बात अभी तक नहीं बन पाई है। सोमवार 5 मार्च को संभाजीनगर की सभा के बाद अमित शाह मुंबई के लिए रवाना होंगे। जहां वो एनसीपी और शिवसेना नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा होने की उम्मीद है।