Uncategorised
Trending

सेंसेक्स में 700 अंकों की तेज़ी, 82,756 पर बंद हुआ बाजार; निफ्टी ने भी 200 अंकों की उछाल के साथ बढ़त दर्ज की

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार बढ़त के साथ कारोबारी सप्ताह को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया। सेंसेक्स 712 अंकों की बढ़त के साथ 82,756.25 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 200 अंक चढ़कर 25,123.45 का स्तर छू लिया। बाजार में यह तेजी निवेशकों के उत्साह और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण देखने को मिली।

इस उछाल के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता, घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी और IT, ऑटो तथा रियल एस्टेट सेक्टरों में आई जबरदस्त खरीदारी प्रमुख रहे।

IT, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में रही सबसे ज्यादा तेजी

एनएसई के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। विशेष रूप से आईटी, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट सेक्टर ने निवेशकों को आकर्षित किया।

  • IT सेक्टर में इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी दिग्गज कंपनियों ने मजबूती दिखाई।
  • ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई।
  • रियल एस्टेट सेक्टर में गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और ओबेरॉय रियल्टी जैसे शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया।

मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी दिखाया दम

केवल लार्जकैप ही नहीं, Nifty Midcap 100 और Nifty Smallcap 100 इंडेक्स में भी अच्छी तेजी रही। इससे स्पष्ट है कि बाजार में व्यापक रूप से तेजी का रुझान बना रहा।

वैश्विक बाजारों से मिला समर्थन

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी स्थिरता देखने को मिली, जिससे घरेलू निवेशकों को भरोसा मिला। इसके साथ ही एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की ओर से सीमित बिकवाली और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से जोरदार खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button