नई दिल्ली – Delhi Budget 2024 : दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली बजट-2024 में बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली की हर बालिग महिला को हर महीने एक हजार रुपये देगी। आज दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बजट 2024-25 में ये ऐलान किया।
18 साल की ऊपर की महिलाओं को 1 हजार रुपये
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी का कहना है, “एक नई क्रांतिकारी योजना लाई जा रही है। इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ है। इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी।
शिक्षा में 16396 करोड़ रूपये का बजट
मोहल्ला क्लिनिक 2212 करोड़ रू का प्रावधान दवाई 658 करोड़ रू का प्रावधान 11 अस्पताल बन रहे है। जिसमे 400 करोड़ रू प्रस्तावित CATS एंबुलेंस खरीदने के लिए, 194 करोड़ 8685 करोड़ रूपये का बजट दिल्ली जल बोर्ड के लिए 7195 करोड़, नई EV बसों के लिए 510 करोड़, महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए 340 करोड़, मेट्रो के लिए 500 करोड़, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 5702 करोड़ का प्रावधान कर रहे हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कितना पेश हुआ बजट
वित्त मंत्री आतिशी ने रामचरितमानस की चौपाई के साथ हेल्थ बजट की शुरुआत की। इसके लिए उन्होंने बजट में 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसमें से 6,215 करोड़ रुपये हॉस्पिटल में अच्छी सुविधाएं रखने के लिए तय किए गए। वहीं, मोहल्ला क्लिनिक के लिए 212 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस साल अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति के लिए 658 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, नए हॉस्पिटल्स के निर्माण और कुछ अस्पतालों के रीमॉडलिंग के लिए 400 करोड़ रुपये रखे गए हैं। साथ ही, दिल्ली आरोग्य कोष के जरिए दी जाने वाली मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़ी
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है। 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है। आज मैं 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करने जा रही हूं।
‘9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे’
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं। राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले 9 वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछले 9 वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है। दिल्ली में ‘राम राज्य’ स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है लेकिन पिछले 9 वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है।
शिक्षकों के प्रशिक्षण पर काम
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली की शिक्षा मंत्री भी आतिशी मार्लेना ही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षकों के प्रशिक्षण पर काम कर रही है। सरकार अब तक 47,914 शिक्षकों को नियमित कर चुकी है। वहीं, 7 हजार रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
अच्छा प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी
वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे पहले से बेहतर हुए हैं। अब सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने हजारों की संख्या में नए क्लास रूम बनवाए हैं। राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में सीटों में 20,000 की वृद्धि की गई है। अब इन संस्थानों में वर्तमान में कुल 93,000 छात्र नामांकित हैं।