यूपी

UPPSC RO ARO Prelims 2024 Cancelled : यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की रद्द, अगले 6 माह में पुन: आयोजित होगी परीक्षा

लखनऊ – UPPSC RO ARO Prelims 2024 Cancelled : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया गया है। प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 11 फरवरी 2024 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था जिसके बाद से ही इसमें गड़बड़ी को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है।

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (एक्स) पर दी है। आपको बता दें कि इस बार इस एग्जाम के लिए 1076004 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

6 माह के अंदर होगी दोबारा परीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त किया जाता है और साथ ही इसे दोबारा 6 माह के अंदर दोबारा करवाने का आदेश दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

लोगों से मांगे गए थे सबूत

इससे पहले उत्तर प्रदेश शासन की ओर से से इस परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर लोगों से शिकायत और परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सबूत मांगे गए थे। इसके लिए 27 फरवरी 2024 तक का समय प्रदान किया गया था।

आपको बता दें यूपीपीएससी आरओ- एआरओ की परीक्षा रद्द होने से पहले यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को भी रद्द किया जा चुका है। इस एग्जाम में भी पेपर लीक जैसे सबूत मिलने के इसे रद्द करने का फैसला किया गया था।

नजीर बन जाएगी दोषियों की सजा

सीएम योगी ने कड़े शब्दों में पेपर लीक के दोषियों को चेतावनी देते हुए कहा,’परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।

आपको बता दें कि कार्मिक विभाग ने बीते 11 फरवरी 2024 को हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शिकायतों को लेकर समीक्षा शुरू की थी। शासन ने अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक पेपर संबंधी आपत्तियों को सबूत के साथ मांगे थे। RO/ Aro भर्ती पेपर लीक के खिलाफ आंंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का कहना था कि उनके पास सारे सबूत हैं और उनकी मांग है कि परीक्षा निरस्त कर देनी चाहिए।

कमीशन ने पेश की थी रिपोर्ट

इसके बाद गवर्नमेंट के सामने साक्ष्य रखे गए और यूपीपीएससी ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद सीएम योगी ने परीक्षा कैंसिल करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने ये भी कहा कि एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच करेगी और ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पेपर लीक में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्य कार्यवाही की जाएगी।

इतने कैंडिडेट्स ने किया था अप्लाई

आपको बता दें कि यूपी आरओ/एआरओ प्री परीक्षा का आयोजन राज्य के 58 जिलों में 2387 केंद्रों में किया गया था। ये भर्ती 411 पद के लिए थी जिनमें 334 पद रिव्यू ऑफिसर के और 77 पद असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के हैं। इस रिक्रूटमेंट के लिए 10,69,725 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। 24 फरवरी को यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा रद्द हुई थी और अब यूपी आरओ, एआरओ परीक्षा रद्द कर दी गई है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button