नई दिल्ली – PM Modi In COP28 : पीएम मोदी सीओपी28 यानी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से भारत पहुंच चुके हैं। इसके पहले उन्होंने इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से शुक्रवार (01 दिसंबर 2023) को मुलाकात की और इजरायल – हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अपने विचार साझा किए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले की वजह से इजरायल में हुए जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की और हाल ही में बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने बातचीत और कूटनीति के जरिए इजरायल-फिलिस्तीन के मुद्दे का टिकाऊ समाधान निकालने के लिए भारत का समर्थन रहने का भरोसा भी दिया। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी।
क्या कहा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई में COP28 WCAS के मौके पर इज़राइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 07 अक्टूबर के आतंकवादी हमलों में जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया।”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो-राज्य समाधान के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। बागची ने लिखा, “पीएम ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता की निरंतर और सुरक्षित डिलीवरी की आवश्यकता को दोहराया। उन्होंने दोनों देशों के समाधान को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शीघ्र और टिकाऊ समाधान निकालने के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया।”
इजरायल के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
उधर, हर्जोग ने कहा, ‘‘सीओपी28 सम्मेलन में, मैं दुनियाभर के कई नेताओं से मिला। मैंने उनसे इस बारे में बात की कि कैसे हमास ने युद्धविराम समझौतों का खुलेआम उल्लंघन किया है और बंधकों की रिहाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एजेंडे में सबसे ऊपर रखने की मांग को बार-बार दोहराया। साथ ही इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का सम्मान करने की बात भी रखी।’’