नई दिल्ली – केंद्र सरकार की ओर से प्राइवेट कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिला है। कर्मचारियों के पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते में निवेश पर ब्याज दर 8.15 फीसदी है। कुछ कर्मचारियों को उनके खातों में ब्याज का पैसा पहले ही मिल चुका है। हालांकि, खातों में ब्याज राशि आने में कुछ समय लग सकता है।
ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी
EPFO के मुताबिक, ब्याज जमा करने की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इसे जल्द ही कंपलीट कर लिया जाएगा। जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, उसका पूरा भुगतान किया जाएगा। ईपीएफओ ने कर्मचारियों से धैर्य रखने को कहा है। EPFO के मुताबिक, ब्याज में कोई कटौती नहीं होगी।
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव के अनुसार, 24 करोड़ से ज्यादा खातों में ब्याज जमा हो चुका है। एक बार ब्याज जमा हो जाने पर, यह व्यक्ति के पीएफ खाते में दिखाई देगा। बताया कि कोई भी व्यक्ति भविष्य निधि खाते का बैलेंस कई तरीकों से चेक कर सकता है इनमें टेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम शामिल है।
ऐसे बनता है ब्याज
आपको बता दें कि पीएफ ब्याज दर हर साल वित्त मंत्रालय के परामर्श से ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) द्वारा तय की जाती है। इस साल ईपीएफओ की ओर से जुलाई में ब्याज दर की घोषणा की गई थी। पिछले साल, ईपीएफओ ने अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से घटाकर 2020-21 में चार दशक के निचले स्तर 8.10 प्रतिशत कर दी थी। यह 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, जब ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत थी।