मनोरंजन

National Cinema Day 2023 : सिर्फ 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म, फूड आइटम्स पर भी मिलेगी छूट,बस ऐसे बुक करें टिकट?

National Cinema Day 2023: फिल्म दर्शकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। नेशनल सिनेमा डे एक बार फिर लोगों के लिए दमदार ऑफर लेकर आया है। इस साल, 13 अक्टूबर, 2023  को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये में देने की घोषणा की है। जो लोग इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं वे अभी से  Bookmyshow, Paytm और आधिकारिक सिनेमा चेन की वेबसाइट्स पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

कैसे बुक करें टिकट?

1. सबसे पहले आप किसी भी मूवी बुकिंग ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद अपनी पसंद की फिल्म और सिनेमा हॉल चुनें।
3. फिर 13 तारीख को सेलेक्ट कर अपनी सीटें चुनें और भुगतान करें।
4. अपने टिकट डाउनलोड करें।
5. आपके पास वैसे मैसेज आ जाएगा, वो आप सिनेमा हॉल में दिखाएं।

फूड आइटम्स पर भी छूट

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर खाने-पीने की चीजों पर भी छूट दी जाएगी। पीवीआर सिनेमा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि, ‘नेशनल सिनेमा डे पर दर्शक पॉपकॉर्न, कोल्ड्रिंक, कॉफी और बाकी फूड आइटम्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं, जिनकी कीमते सिर्फ 99 रुपये से शुरू होंगी।

लाखों लोगों ने लिया था हिस्सा

बता दें कि, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने साल 2022 में नेशनल सिनेमा डे बनाने का ऐलान किया था। पिछले साल  लगभग 65 लाख लोग नेशनल सिनेमा डे पर थिएटर्स गए थेम इसके पीछे की वजह कोरोना महामारी जैसे कठिन समय के बाद फिर सिनेमा के बिजनेस के शुरू होने और पटरी पर लौटना बताई गई थी।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button