मध्य प्रदेश – पन्ना जिले की पवई विधान सभा में शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसवारा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर उसे इस कदर चोटिल कर दिया कि उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा
दरअसल पवई विधान सभा में शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसवारा में जमीनी विवाद के चलते, भूमि पर लगाए गए टॉवर के मुआवजे की राशि को लेकर पिता और बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को लाठी-डंडे से इस कदर पीटा की उपचार के दौरान कटनी जिला चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई।
भागते हुए आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद शाहनगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल पिता रामपत गढ़ारी को गंभीर हालत में कटनी जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने 52 वर्षीय आरोपी पुत्र उत्तम पाल को भागने से पहले ही त्रिपुर सुंदरी मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद घटना में प्रयुक्त किया गया डंडा सहित अन्य सामग्री जप्त कर लिया गया।
धारा 302 के तहत आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश
इसके बाद शाहनगर पुलिस ने इस मामले में धारा 302 का केस दर्ज करते हुए आरोपी पुत्र को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुत्र से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जिसके बाद कोर्ट द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पवई विधान सभा में शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसवारा में जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतारा है।