नई दिल्ली – BJP Released Poster Of Rahul Gandhi : बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्हें रावण की तरह दिखाया गया है। बीजेपी ने एक्स पर एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “नये युग का रावण यहां है। वह धर्म विरोधी और राम विरोधी है। उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है”
वहीं पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है कि “भारत खतरे में है। ‘रावण-कांग्रेस पार्टी का प्रोडक्शन निर्देशक जॉर्ज सोरस।” आपको बताते चलें कि जॉर्ज सोरस एक अमेरिकी अरबपति है और बीजेपी उनपर भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने का गंभीर आरोप लगाती रही है।
कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी के इस पोस्टर वार पर बीजेपी का जवाबी पलटवार किया है। पार्टी महासचिव जयराम नरेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “BJP के ऑफिशल हैंडल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफिक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है। एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं। प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है, लेकिन अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है। हम डरने वाले नहीं हैं!”
BJP के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। BJP ने आज यानी 5 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे यह पोस्टर शेयर किया था। जिसके बाद इस पोस्टर को अच्छा-खासा री-शेयर, कमेंट और लाइक मिल चुके है।
पीएम मोदी पर निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा है, “प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और नार्सिसिस्टिक डिसऑर्डर से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है। लेकिन अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है। हम डरने वाले नहीं हैं।