नई दिल्ली – Weather Update today : दिल्ली-एनसीआर में जहां गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले दिनों तेज बारिश के चलते केरल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, इसी तरह दक्षिण के कई राज्यों में भी बारिश हो रही है।
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
इस बौच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के पश्चिमी हिस्सों समेत कई जगहों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है।
ओडिशा में जारी रहेगा बारिश का दौर
दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के अलावा बृहस्पतिवार को बिहार और इससे सटे राज्य झारखंड, उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने ओडिशा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की है।
कई राज्यों में मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट
इस तरह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, गोवा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैम इसका अनुमान मौसम विभाग की ओर जारी किया जा चुका है। केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
बिहार-बंगाल में तेज बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल बृहस्पतिवार को भारी से अति बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। कई जिलों में तेज बारिश के चलते रेड अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, पश्चिम बंगाल से सटे बिहार में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने बिहार में बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना
असम और मेघालय बृहस्पतिवार और शुक्रवार दोनों दिन भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं, इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी कर मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि वे सावधानी बरतें और भूस्खलन वाले इलाकों में नहीं जाएं।
इसी तरह अरुणाचल प्रदेश में भी बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम संबंधित सावधानियां बरतने के साथ मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।