नई दिल्ली – ISKCON : इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी ISKCON ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। ISKCON का यह नोटिस मेनका गांधी द्वारा इस संस्थान पर गंभीर आरोप लगाने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो में संगठन पर अपने सभी गायों को कसाइयों को बेचने का आरोप लगाया था। हालांकि, ISKCON ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष ने भेजा नोटिस
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि आज हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि इस्कॉन के भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है।
वायरल वीडियो के बाद आया नोटिस
पशु अधिकार कार्यकर्ता और भाजपा सांसद के खिलाफ कानूनी मानहानि का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद आया है, जिसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है “इस्कॉन देश में सबसे बड़ा धोखेबाज है। यह गौशालाओं का रखरखाव करता है और विशाल भूमि सहित सरकार से लाभ प्राप्त करता है।
क्या कहा था मेनका ने?
हाल ही में सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने ISKCON पर कसाइयों को गाय बेचने का बेहद संगीन आरोप लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने SKCON को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज संस्था बताया था।
मेनका वीडियो में कहती नजर आ रही थी, ” ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है।” उन्होंने दावा किया था, वे हाल ही में (आंध्र प्रदेश) में उनकी (ISKCON) अनंतपुर गौशाला का दौरा करने पहुंची थीं वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी। उन्होंने कहा था, ”गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया।”
मेनका गांधी ने लगाया था गंभीर आरोप
उन्होंने इस दौरान इस्कॉन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है। वे जितना करते हैं उतना कोई नहीं करता। वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं। फिर वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने भी इतने मवेशी कसाइयों को नहीं बेचे हैं, जितने उन्होंने बेचे हैं।
ISKCON ने आरोपों को बताया निराधार
ISKCON ने मेनका गांधी के आरोपों को झूठा और निराधार बताया था। संस्था की तरफ से कहा गया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयानों से वे हैरान हैं। ISKCON के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने एक बयान में कहा है कि ISKCON ने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है। खासतौर पर ऐसे इलाकों में, जहां गोमांस लोगों का मुख्य आहार है।
ISKCON के युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा था, ”वर्तमान में इस्कॉन की गौशाला में जो गायें हैं, उनमें से ज्यादातर को त्याग दिए जाने या घायल होने के बाद लाया गया है। कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें हत्या से बचाए जाने के बाद हमारे पास लाया गया था।”