कोलकाता: कोलकाता में बिधाननगर पुलिस ने एक ऐसे चोर को हिरासत में लिया है जिसने अब तक 14 राज्यों के 1200 घरों में चोरी की है। वह यूनीक तरीके से चोरी करता था। वह इतना चालाक था कि अपने खिलाफ कोई निशान नहीं छोड़ता था। वह पिछले 25 सालों से चोरी कर रहा था मगर पुलिस की पकड़ में नहीं आता था। उसके चारी करने का स्टाइल ऐसा था कि वह लोगों के सामने होकर भी पकड़ में नहीं आता था। वह शूटबूट पहनकर रहता था। उसे देखकर ऐसा लगता था कि वह किसी कॉरपोरेट कंपनी में बड़े ओहदे पर कार्यरत है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि चोरों के उस्ताद नदीम कुरैशी ने बीते 25 सालों में 14 राज्यों में घूम-घूमकर चोरी की।
करीब 1,200 चोरियों को अंजाम देने वाला कुरैशी सेडान कार में घूमता था और कॉरपोरेट सेक्टर कर्मी की तरह दिखने के लिए फॉर्मल कपड़े पहनता था। पुलिस के मुताबिक नदीम कुरैशी के पास मुंबई और पुणे में करोड़ों की संपत्ति है और उसके बच्चे प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ते हैं।
राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुरैशी के बारे में पुलिस को पहली बार 2021 में जानकारी लगी थी, जब उसने सौरव अबासन के दो फ्लैट्स में 12 लाख रुपए की डकैती की थी। इस घटना के बाद कुरैशी को कोना एक्सप्रेसवे तक ट्रैक किया था, लेकिन फिर वो चकमा देने में कामयाब रहा। अधिकारियों को अंततः पता चला कि उसे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पांचवी तक पढ़ा है यह चोर
पांचवीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ने वाले कुरैशी ने गाजियाबाद स्थित अपने पैतृक गांव में मवेशियों की चोरी कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। 17 साल की उम्र में ही वह कई चोरियां कर चुका था। पिछले कुछ सालों की बात करें तो कुरैशी ने दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और अन्य राज्यों में चोरियां की हैं।