अहमदाबाद: विश्व कप 2023 का इस बार भारत में आयोजन होना है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित होगा। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस मैच की वजह से अहमदाबाद के होटलों में जगह नहीं बची है। इसको लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से होटल में जगह नहीं होने पर फैंस हॉस्पिटल में बेड बुक कर रहे हैं।
एक दिन के लिए होटल का कमरा 50 हजार से 70 हजार रुपए तक में मिलने लगा है। रिकाॅर्ड किराये को देखते हुए देश-विदेश से आने वाले लोगों ने अनोखा जुगाड़ निकाला है। वे महंगे होटलों की जगह अस्पतालों में कमरे बुक कर रहे हैं। क्योंकि, यहां किफायती दाम में उन्हें कमरे के साथ खाना भी मिल रहा है।
फुल बॉडी चेकअप के बहाने रूम बुक कर रहे लोग
अहमदाबाद के ही एक हॉस्पिटल के डॉ. पारस शाह बताते हैं कि लोग हाॅस्पिटल में फुल बॉडी चेकअप के बहाने एक या दो रात के लिए कमरे बुक कर रहे हैं। शाह ने कहा- ‘ज्यादातर एनआरआई मुंहमांगे दाम पर डीलक्स से लेकर सुइट रूम बुक कर रहे हैं।’ रिपोर्ट बताती हैं कि अहमदाबाद में होटल का किराया 20 गुना तक बढ़ गया है।
डॉक्टर का कहना है कि लोग किसी भी तरह का हॉस्पिटल का रूम या बेड बुक करवाने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि हमारा पास लिमिटेड जगह है। इस वजह से मरीजों का ध्यान रखते हुए बुकिंग को लेकर विचार कर रहे हैं।