Elvish Yadav House Firing : एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात, 25 राउंड चली गोलियां

गुरुग्राम: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुबह सनसनीखेज घटना हुई। तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
कैसे हुई वारदात?
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए। उनमें से एक बाइक स्टार्ट रखता है और बाकी दो बदमाश एल्विश यादव के घर के बाहर खड़े होकर लगातार गोलियां बरसाने लगते हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 25 राउंड फायरिंग की।
घटना के समय घर में कौन था?
घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। वह काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। हालांकि, उनके माता-पिता और घर का केयरटेकर उस वक्त घर पर मौजूद थे। गनीमत रही कि किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।
पिता ने दर्ज करवाई FIR
वारदात के तुरंत बाद एल्विश यादव के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में एल्विश के पिता ने किसी से दुश्मनी या धमकी मिलने की बात से इनकार किया है।
पुलिस की कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
फैंस में दहशत
इस वारदात के बाद से सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के फैंस काफी चिंतित हैं और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।