World Cup 2023 : मौजूदा विजेता इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप-2023 में खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन इस टीम ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। इस टीम को लगातार हार झेलनी पड़ी जिससे इसकी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई है। इस टीम के पास अब अपनी साख बचाने का मौका है और इसी मकसद से ये टीम शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतर रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस समय शानदार फॉर्म में है। उसका सेमीफाइनल में जाना पक्का है। इस मैच को जीत ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी।
- इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
- इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
- ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव किए हैं मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन आए हैं।