लखनऊ – Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में गुरुवार से एक बार फिर मौसम करवट ले लिया हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वांचल और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में माध्यम बारिश के आसार हैं। बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश देखने को मिला है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, अमेठी, कन्नौज, मथुरा अलीगढ़ और बुलन्दशहर में हल्की से माध्यम बारिश हुई।
लखनऊ में मौसम का मिजाज ?
वही राजधानी लखनऊ में बुधवार को बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। बादलों की आवाजाही की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। गुरुवार को भी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और मौसम खुशनुमा बना रहेगा। हालांकि शुक्रवार को लखनऊ में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती हैं।