Weather Update Today: 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में अलर्ट, जानिए देशभर के मौसम का हाल

Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में पिछली चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ऐसा ही दौर अभी कुछ दिन और जारी रहने वाला है। गौरतलब है कि लौटते मानसून की यह अंतिम बारिश है। बारिश के बीच-बीच में हवा के ठंडे झौके अहसास करवाने लगे हैं कि सर्दियों का मौसम अब ज्यादा दूर नहीं है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज यानी 16 सितंबर को अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, शुक्रवार को भी बारिश देखने को मिली थी।
IMD ने रेड अलर्ट का दिया अपडेट
मौसम एजेंसियों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र एक्टिव हो गया है। अब यह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक आ चुका है। IMD ने अपने ताजा अपडेट में ये भी बताया कि पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है क्योंकि 15 से 17 सितंबर तक अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए है।
राजधानी दिल्ली में जलभराव
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 23.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं सड़कों में पानी भर गया और गाड़ियां रेंगती नजर आईं। इसके चलते लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना भी करना पड़ा। वहीं आज भी सुबह से हवा चल रही है और कई जगह बारिश भी हुई है। आज का न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं रविवार को बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और अधिकतम तापमान 1 डिग्री नीचे गिर सकता है।
हिमाचल में दिखेगा बारिश प्रकोप
वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मंडी, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। यहां 21 सितंबर तक क्षेत्र में बारिश होने और राज्य के निचले व मध्यम पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा राजस्थान, अंडमान निकोबार, कोंकण और गोवा क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेचत कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है।
आज कहां-कहां होगी बारिश
यूपी के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में बारिश की तेज बौछारों के बाद प्रदेश का मौसम बदल गया। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य में बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड में भी बारिश के बाद लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली। राज्य के कई इलाकों में शनिवार (16 सितंबर) को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है क्योंकि वहां 17 सितंबर तक तेज बारिश के चलते अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू संभाग में 17 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
एमपी में बारिश का कहर जारी
आईएमडी ने राजस्थान, गुजरात गोवा, कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार में भी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं मध्य प्रदेश में कुदरत का क्रोध देखने को मिल रहा है। मौसम ने ऐसी पलटी मारी है कि सड़क से लेकर घरों तक हर तरफ सैलाब जैसे हालात हैं। नदियों के उफान में होने की वजह से बैतुल में एक ऑटो नदी में समा गया। ऑटो में 4 लोग सवार थे जिनका अभी तक पता नहीं चल सका।