Weather Alert : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मानसून सक्रिय,जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली – Weather Alert Today: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है, जिसके चलते मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। यह वजह है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में मध्यम स्तर से लेकर तेज बारिश बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तेज बारिश की संभावना है।
यूपी में कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, मानसून की सक्रियता के चलते हरदोई, सीतापुर, अयोध्या, बुन्देलखंड के अलावा, लखनऊ और बाराबंकी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी बारिश होने का अनुमान है। पूरे सप्ताह यूपी के कई जिलों में ठीकठाक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गुजरात और मध्य प्रदेश में सोमवार के अलावा मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र में भी तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की/मध्यम से लेकर ठीकठाक बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को महराष्ट्र के कई इलाकों में तेज आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है, इसके लिए मौसम विभाग की ओर अलर्ट भी जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के अलावा उत्तरी कोंकण और उत्तरी महाराष्ट्र में भी भारी बारिश पूर्वानुमान है। विभाग के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ में भी आगामी 20 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भी तेज भारी वर्षा होने की संभावना है। सोमवार को उत्तराखंड में भी आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। उधर, तेजा बारिश के पूर्वानुमान के चलते मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है।