
IND vs WI : वेस्ट इंडीज में खेले जा रही ओडीआई मैच सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट इंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मामूली स्कोर पर समेट दिया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया। उनकी जगह पर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिला।
3 मैचों की वनडे सीरीज अब काफी रोमांचक मोड़ पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे वनडे को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। दूसरे वनडे में भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जाने का फैसला लिया गया। इस दौरान कोहली मैच में 12वें खिलाड़ी की भूमिका में दिखाई दिए जो मैदान पर खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते दिखे।
भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मैच में खेलने उतर रही है। दूसरे वनडे मैच में भी इसी की झलक देखने को मिली जब कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आए। कोहली और रोहित की जगह पर टीम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिला।
दूसरे वनडे में कोहली को आराम तो मिला लेकिन भारतीय पारी के दौरान ओवरों के बीच ब्रेक में वह खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते हुए दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय पारी के 37वें ओवर में कोहली जब ड्रिंक्स लेकर गए तो उस समय शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे।