अपराध व घटनाकानूनी अधिकारदेशयूपीविधिक व्यवस्था

Uttar Pradesh : UP के 22 जिलों में रोज 2 घंटे जाम होंगी सड़कें, गाजियाबाद में बैठक के बाद फैसला, उग्र होगा वकीलों का आंदोलन

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में वकीलों का प्रदर्शन उग्र रूप लेने वाला है, क्योंकि अब वकील एक-दो नहीं बल्कि 22 जिलों में विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। अपने प्रदर्शन में वह रोज 2 घंटे सड़क जाम करेंगे। आपको बता दे की इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

12 से बजे से लेकर 2 बजे तक रहेगा जाम

सोमवार से गाजियाबाद बार एसोसिएशन की अपील पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील 12 से बजे से लेकर 2 बजे तक सड़कों को जाम करेंगे, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। भारी संख्या में वकीलों ने सड़क को जाम कर दिया है। वकीलों के जाम लगाने के बाद पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की है। इसके साथ ही रूट डायवर्सन भी किया गया है।

वकीलों का आंदोलन

गाजियाबाद में आज, सोमवार को बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता जिला मुख्यालय के सामने रोड जाम करके बैठ गए। वकीलों के आंदोलन को बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। वकीलों की मीटिंग के बाद 22 जिलों में 12 बजे से लेकर 2 तक सड़क को जाम किए जाने की बात कही गई है और आंदोलन भी किया जा रहा है।

इन जिलों के नाम हैं शामिल

जिन जिलों में इस जाम को लगाए जाने की बात कही जा रही है उनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद , गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, एटा और बिजनौर में दोपहर 12 बजे से 2 तक सड़कों को जाम किया जाएगा। इस बीच अधिवक्ता काम पर रहेंगे और 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

29 अक्टूबर को गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह यादव की जिला कोर्ट रूम मे जिला जज के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया था। उसी दिन से वकील इसके विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। अधिवक्ताओं की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं कि अभी तक वह शांतिपूर्वक आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सोमवार के बाद इस आंदोलन का स्थान और रूप बदल जाएगा।

जिला जज को हटाने तक जारी रहेगा आंदोलन

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद ‌के जिला जज अनिल कुमार को हटाए जाने तक वकीलों का यह आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है। वकीलों के आंदोलन को एक सप्ताह का समय पूरा हो चुका है। एक सप्ताह के दौरान गाजियाबाद कचहरी में वकील रोजाना धरने पर रहे। इस दौरान अदालतें तो खुली रहीं लेकिन किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। वकीलों के पेश न होने के कारण वादकारियों को केवल तारीख ही मिली।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button