UPI News : देशभर में UPI की सर्विस ठप, लोग नहीं कर पा रहे पेमेंट, NPCI ने कही ये बात

UPI News : देशभर में शनिवार को UPI सेवा ठप हो गई, जिससे डिजिटल पेमेंट रुक गया। Google Pay, Paytm, PhonePe समेत कई ऐप्स प्रभावित हुए। यह परेशानी नई नहीं है, 26 मार्च को भी ढाई घंटे तक सर्विस बंद रही थी। NPCI की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
UPI सर्वर डॉउन
देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI डॉउन हो गया है। लोगों को UPI के जरिए पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। क्यूआर कोड स्कैन करके या नंबर डालकर पेमेंट करने पर सर्विस अन-अवेलेबल का मैसेज दिखाई दे रहा है।
1,168 यूजर्स ने कराई शिकायतें दर्ज
DownDetector की मानें तो दोपहर तक 1,168 यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कीं, जिनमें से Google Pay के 96 और Paytm के 23 यूजर्स ने ट्रांजेक्शन में दिक्कत की बात कही। अभी तक UPI या इसे मैनेज करने वाली संस्था NPCI की ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले डेढ़ घंटे से UPI की सर्विस डाउन है।
15 दिन में तीसरी बार सर्वर ठप्प
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी UPI Down हुआ था। हालांकि उस समय NPCI की तरफ से कुछ समय में ही इस समस्या को सॉल्व कर लिया गया था।