देशव्यापार

Upcoming IPO Next Week : शेयर बाजार में आ रहे दो नए IPO, 108 रु का होगा सबसे सस्ता स्टॉक, चेक करले कब से कब तक का मिलेगा मौका?

Upcoming IPO Next Week : अगले हफ्ते दो नए IPO खुलेंगे। इनमें पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड के आईपीओ शामिल हैं। आपको बता दें कि ये दोनों ही एसएमई कैटेगरी के आईपीओ होंगे यानी इस हफ्ते कोई भी मेनबोर्ड का IPO नहीं आ रहा।

पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड IPO

पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का IPO सोमवार 10 मार्च को खुलेगा, जबकि 12 मार्च को बंद होगा। आपके पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए तीन दिन होंगे। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 135 रु है, जबकि लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड IPO

सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड का IPO मंगलवार 11 मार्च को खुलेगा, जबकि 13 मार्च को बंद होगा। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए तीन दिन ही होंगे। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 108 रु है, जबकि लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

( डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। )

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button