
UP Toll Tax News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में 1 अप्रैल से टोल प्लाजा की दरें महंगी हो जाएंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साल 2025-26 के लिए टोल की नई दरों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 31 मार्च रात 12 बजे के बाद टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी।
टोल की नई दरों के लागू होने से लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और रायबरेली रूट से गुजरने वाले सभी वाहनों पर पड़ेगा। इन सभी प्लाजा से प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। बता दें कि इन सभी प्लाजा पर टोल दरें 5 से 10 रुपये बढ़ाई गई है। इसके साथ ही मासिक पास की दरों को भी बढ़ाया गया है।
इन टोल पर होंगी ये दरें
लखनऊ, वाराणसी, पूर्वांचल के अन्य जिलों समेत यूपी के टोल प्लाजा की दरें पहली अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। एनएचएआई ने 2025-26 के लिए टोल की नई दरों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। टोल की बढ़ी दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी।
इसका असर वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, रायबरेली रूट से गुजरने वाले वाहनों पर पड़ेगा। इन प्लाजा से रोज औसतन 10 लाख छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। टोल दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं। मासिक पास की दरें बढ़ी हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि हर साल टोल के दरों में बदलाव किया जाता है। 31 मार्च की रात 12 बजे से लखनऊ परिक्षेत्र के उन्नाव के नवाबगंज, बाराबंकी के अहमदपुर, बारा, शाहबपुर, अयोध्या के रौनाही, लखनऊ के दखिना, बहराइच के आनी, गुलालपुरवा, दुलारपुर, बलरामपुर के बड़ागांव, सुल्तानपुर के असरोगा टोल पर नई दरों से भुगतान करना होगा।