लखनऊ – UP Power Corporation : पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में निर्धारित समय में बिजली व्यवस्था को सही किया जाए। अयोध्या देश का सबसे प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल है। यहां देश व विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए अयोध्या की बिजली व्यवस्था भी सबसे बेहतर होनी चाहिए।
शक्ति भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बिजली व्यवस्था की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि अयोध्या में बिजली वितरण से संबंधित हो रहे कार्यों को समय से पूरा किया जाए। कहा कि फोन घुमाओ अभियान व बिजली के बिलों की वसूली के अभियान पर पूरी गंभीरता से काम किया जाए। उन्होंने लाइन हानियों को रोककर राजस्व में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिए बनी रणनीति को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए।
डॉ. गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं को समय से बिजली के बिल उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे उन्हें बिल जमा करने में परेशान न उठानी पड़े। झटपट व निवेश मित्र पर आने वाले आवेदनों के तहत तत्काल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों में लाइन हानियों वाले पांच-पांच फीडरों को चिहिन्त करके उनकी कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए हैं।
कहा है कि जरूरत पड़ने पर इन फीडरों का लोड बढ़ाया जाए और बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने सभी डिस्काम में एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाकर लाइन हानि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार व मध्यांचल के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।