
CM Yogi Visited Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। रविवार को सीएम योगी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और ब्रह्म कपाल में अपने पित्रों का तर्पण किया।
दरअसल शनिवार को सीएम योगी का केदारनाथ धाम जाने का कार्यक्रम था। वहीं पर उन्हें रात्रि विश्राम करना था। लेकिन दोपहर के बाद पूरी घाटी में कोहरा छा गया। इससे उनका हेलिकॉप्टर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गया।
भारत तिब्बत सीमा पर तैनात जवानों से मिले योगी
सीएम योगी भगवान बदरीनाथ के दर्शन और पूजा करने के बाद भारत तिब्बत सीमा पर स्थित आखिरी गांव माणा पहुंचे।वहाँ, सीमा पर देश की रक्षा कर रहे आइटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। वहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया। रविवार को ब्रह्म कपाल में अपने पित्रों का तर्पण करने के बाद सीएम योगी केदारनाथ को रवाना हो गए।
सीएम योगी के केदारनाथ धाम में आगमन को लेकर प्रशासन, पुलिस, बीकेटीसी द्वारा सभी तैयारियां की गई थी। इसके चलते वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया था। सीएम योगी के स्वागत के लिए कई भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी केदारनाथ पहुंच गए, लेकिन मौसम ने सभी को निराश कर दिया।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए सीएम योगी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार को उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक में आयोजित की गई। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री को शामिल होना था, जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़ें।
उत्तराखंड में आयोजित हुई 24वीं बैठक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक थी। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो- दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारीयों ने भाग लिया। बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन के निदान एजेंडे को चर्चा के लिए रखा गया।