Unique Gold Smuggling : पीले पेस्ट की कीमत निकली 48 लाख; केरल के कस्टम अधिकारी हुए हैरान

Unique Gold Smuggling : ‘हर पीली चीज सोना नहीं होती’ ये बातें अक्सर लोगों के मुंह से कहते सुनी गई हैं। सोने की चाहत, इस धातु के कीमती होने के चलते हर किसी को है। ऐसे में सोने की तस्करी भी लगातार जारी है। तस्करी के लिए स्मगलर हर रोज नई तरकीबें इजाद कर सोने को खपाने की कवायद करते नजर आते हैं। इनकी यही अनोखी तरकीबें सुर्खियां बटोरती हैं और सभी को हैरान कर देती हैं। ताजा मामला केरल एयरपोर्ट का है। यहां सोने की तस्करी का अनोखा तरीका देख कस्टम अधिकारी भी चौंक गए।
केरल में सीमा शुल्क विभाग (Customs) ने कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम ने 48 लाख रुपये मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह सोना मलेशिया के कुआलालंपुर से आए एक यात्री के पास से बरामद किया गया है।
डायपर में सोने का पेस्ट!
अधिकारियों के अनुसार, बरामद सोना पेस्ट की तरह था। इसे तस्कर ने अपने पैंट के कमरबंद के साथ-साथ अंडरगारमेंट में डायपर के साथ अनोखी तरह से छिपाया था। हिरासत में लिए गए यात्री की जब चेकिंग हुई तो उसने कहा कि उसका पेट खराब रहता है। इसी के चलते उसने डायपर पहना हुआ है। लेकिन धातु जांचने की मशीन में उसकी इस अनोखी तस्करी की पकड़ हो गई।
इससे पहले 11 जुलाई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से 554.600 ग्राम सोना जब्त किया था। हिरासत में लिए गए यात्री की पहचान मुहम्मद अली गफूर के रूप में हुई थी, जो मलेशिया से कोच्चि आया था।
लगातार सामने आ रहे Unique Gold Smuggling केस
लखनऊ में 1.07 करोड़ का सोना गुप्तांग से बरामद
जून में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो युवकों को अपने अंडरवियर में 1.07 करोड़ रुपये का सोना रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने आगे बताया कि शारजाह से आ रहे दोनों युवकों की सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच की, जिसके बाद उनके अंडरवियर में छिपाया गया सोना बरामद किया गया।
तेलंगाना में एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त
इसके पहले, कस्टम ने तेलंगाना के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर 17 जुलाई को एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था। यह सोना कुवैत से आ रहे दो यात्रियों के पास से जब्त किया गया थाा बताया जाता है कि जब्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी।
मिजोरम में 148 बैग पोस्ता दाना और अवैध सुपारी जब्त
बता दें, शनिवार को कस्टम ने असम राइफल्स के साथ मिलकर मिजोरम में 148 बैग पोस्ता दाना और अवैध सुपारी जब्त की थी। इसमें से 48 बैग पोस्ता दाना और 100 बैग अवैध सुपारी शामिल है।