खान पानदेश

कल से 40 रुपये प्रति किलो में मिलेगा टमाटर, सरकार ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली – महंगे टमाटर के दामों में आपको बड़ी राहत मिलने वाली है। रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को फैसला दिया कि वह 20 अगस्त से दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में 40 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचेगी। सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से जहां महंगाई पर लगाम लगेगी, वहीं आम जनता को भी राहत मिलेगी। इस खबर से लोगों के बीच खुशी की लहर है।

केंद्र सरकार ने इसके लिए राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) को आदेश दे दिया है। एनसीसीएफ और नाफेड रविवार से रिटेल मार्केट में 40 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचेगा। खास बात यह है कि एनसीसीएफ और नेफेड दिल्ली-एनसीआर के अलावा जयपुर, कोटा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, आरा, मुजफ्फरपुर और बक्सर में भी 40 रुपये किलो ही टमाटर बेचेगा। इसके लिए ग्राहकों को अपने शहर की सरकारी दुकानों पर जाना पड़ेगा।

जून में मानसून की दस्तक के साथ ही टमाटर की कीमत में अचानक आग लग गई। 30 से 40 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अचानक 150 रुपये किलो हो गया था। वहीं, जुलाई आते- आते इसकी कीमत 300 रुपये किलो के पार पहुंच गई. इससे आम जनता परेशान हो गई। ऐसे में केंद्र सरकार ने खुद से टमाटर बेचने का फैसला किया। पहली बार उसने 14 जुलाई को दिल्ली- एनसीआर में 90 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचा था। इसके बाद उसने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के अन्य शहरों में भी टमाटर बेचना शुरू कर दिया।

15 लाख किलोग्राम टमाटर खरीदा

वहीं, केंद्र सरकार के आदेश पर एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से बड़े स्तर पर टमाटर की खरीद शुरू कर दी थी। अभी तक, दोनों एजेंसियों द्वारा 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर की खरीद की जा चुकी है, जिसे देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा बाजारों में लगातार बेचा जा रहा है। हालांकि, इससे आम जनता को काफी राहत मिली है। बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि वह 15 अगस्त पर 50 रुपये किलो टमाटर बेचेगी।

टमाटर की सप्लाई में सुधार, थोक और रिटेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद खाद्य उपभोक्ता मामलों ने मंत्रालय ने एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है। इससे पहले 15 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार ने 50 रुपये प्रति किलो में टमाटर बेचने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन महज पांच दिनों में सरकारी एजेंसियों की ओर से बेचे जाने टमाटर के भाव में 10 रुपये प्रति किलो की कटौती कर दी गई है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button