Tomato Crisis/नई दिल्ली/विजयवाड़ा: टमाटर संकट के चलते इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है। अब नौबत ऐसी आ गई है कि खेतों से लेकर दुकान तक टमाटर की चोरी के मामले बढ़ गए हैं। एक के बाद एक कई केस सामने आ रहे हैं। ताजा मामला आंध्र प्रदेश का है, जहां 5 दिन के अंदर दूसरे टमाटर किसान की हत्या कर दी गई। वहीं खबर है कि नेपाल के रास्ते भारत में अब टमाटर की तस्करी भी शुरू हो गई है।
सबसे पहले पढ़ते हैं आंध्र प्रदेश में हुई किसान की हत्या के बारे में
आंध्र प्रदेश में एक बार फिर टमाटर की खेती करने वाले किसान की हत्या सामने आई है। रविवार रात को अन्नमया जिले में एक और टमाटर किसान की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक के पेद्दा टिप्पा समुद्र गांव के किसान बटुला मधुकर रेड्डी (28) की सोमवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों के मुताबिक उस वक्त किसान अपनी टमाटर की फसल की रखवाली के लिए अपने खेत में ही सो रहे थे।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/07/फर्जी-डॉक्टरों-का-मायाजाल-5.jpg)
किसान की हत्या का पता सोमवार सुबह चला, जब स्थानीय उसके खेत से गुजर रहे थे। लोगों ने देखा कि किसान का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और पूरे शरीर पर चाकूओं से वार किए जाने के घाव थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उसके परिवार के सदस्यों को भी सूचित किया।
स्थानीय डीएसपी केसप्पा ने कहा कि किसान की हत्या मामले में सुराग जुटा लिया गया है। उम्मीद है कि हमारी पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी। हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं और हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
13 जुलाई को हुई थी हत्या
बीती 13 जुलाई को भी ऐसी ही वारदात सामने आई थी, जहां 62 वर्षीय टमाटर किसान नारेम राजशेखर रेड्डी की अन्नमया जिले के मदनपल्ले मंडल के अंतर्गत बोडुमल्लादिने गांव में हत्या कर दी गई थी।
नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई हो रहा टमाटर
टमाटर के दाम :भारत में टमाटर ग्रामीण क्षेत्रों में 150 रुपए और शहरी क्षेत्रों में 200 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है।
टमाटर की बढ़ी कीमतों के बाद तस्करों को कमाई का एक अवसर मिल गया है। हाल ही में सीमा शुल्क विभाग ने टमाटर से भरे दो पिकअप ट्रक जब्त किए, जिनमें 3,060 किलोग्राम टमाटर थे। बताया जा रहा है कि नेपाल में अभी टमाटर की कीमत मात्र 60 रुपए किलो ही है। ये नेपाली रुपयों में कीमत है। भारतीय रुपयों में तो 48 रुपये प्रति केजी के हिसाब से टमाटर मिल रहा है।
नेपालगंज के रानी तलाऊ स्थित सब्जी मंडी के मुताबिक, नेपालगंज से प्रतिदिन 15 से 20 टन टमाटर भारत भेजा जाता था लेकिन अब नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय ने इसे भेजना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में तस्करों का नेटवर्क एक्टिव हुआ है। बताया जा रहा है कि जून महीने से ही यहां से टमाटर की तस्करी शुरू हो गई थी।