मनोरंजन

Sunny Deol: जानिए किस वजह से 2024 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सनी देओल, अभिनेता उठाया राज से पर्दा

नई दिल्ली – Gadar 2 Actor Sunny Deol Addresses Low Attendance in Parliament : सनी देओल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने सालों बाद ऐसी सफलता देखी है। गदर 2 सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। अभी भी फिल्म का बिजनेस जारी है।

सनी देओल ने इस सफलता के बीच हाल ही में ‘आप की अदालत’ में हिस्सा लिया। जहां एक्टर ने कई सवालों के जवाब दिए। एक्टर से उनके पॉलिटिकल करियर को लेकर भी सवाल- जवाब किया गया। इस पर सनी देओल ने 2019 के बाद से लोकसभा में अपनी कम उपस्थिति और 2024 का चुनाव लड़ने पर बात की।

संसद में कम अटेंडेंस पर जानिए क्या बोले सनी
सनी देओल, पंजाब के गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं। पार्लियामेंट में कम उपस्थिति पर बात करते हुए सनी देओल ने अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा, “मेरी अटेंडेंस सच में कम है और मैं ये नहीं कहता कि ये कोई अच्छी बात है, लेकिन जब मैं राजनीति में आया, तो मुझे एहसास हुआ कि यह मेरी दुनिया नहीं है, लेकिन मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम कर रहा हूं और ऐसा करता रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद जाता हूं या नहीं जाता हूं। ये मेरे निर्वाचन क्षेत्र मेरे काम पर असर नहीं डालता।”

पॉलिटिकल करियर को बताई अपनी सबसे बड़ी भूल
एक्टर ने आगे कहा, “जब मैं संसद जाता हूं तो मुझे दिक्कत भी झेलनी पड़ती है। वहां पर सिक्योरिटी है और पहले कोविड था। एक एक्टर होने पर आप कहीं भी जाते हैं, तो लोग आपको घेर लेते हैं। मेरे पास उन कामों की एक लिस्ट है, जो मैंने मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए है, लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो अपने काम का दिखावा करते हैं। जहां तक राजनीति की बात है, हां यह एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें मैं फिट नहीं बैठता हूं।”

क्या 2024 का लड़ सकते है चुनाव ?
सनी देओल से 2024 में फिर से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब वो और नहीं लड़ना चाहते हैं। एक्टर ने कहा, “मैं अब और नहीं लड़ना चाहता… मोदी जी भी जानते हैं कि सनी अपनी फिल्मों के जरिए देश की सेवा कर रहा है, इसलिए उसे इसे जारी रखना चाहिए।”

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button