
नई दिल्ली – आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर भारत का चुनाव आयोग पूरे जोर शोर से जुटा है। चुनाव आयोग की ओर से वोटरों को ज्यादा से ज्यादा रिझाने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए इस बार क्रिकेट लीजेंड भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकॉन के रूप में चुना गया है। इस बार लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की पिच पर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करेंगे। सचिन तेंदुलकर ईसीआई के साथ ‘नेशनल आइकॉन’ के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर बुधवार को नई दिल्ली स्थित रंग भवन, आकाशवाणी में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। क्रिकेट में भारत को विश्वकप दिलाने के बाद मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आएंगे। चुनाव आयोग ने नवंबर-दिसंबर में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सचिन को अपना नेशनल आइकन बनाया है। मुख्य चुनाव ने आज इस बात की घोषणा की। चुनाव आयोग लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए समय-समय पर मशहूर पर्सनालिटी को नेशनल आइकन बनाता है। चुनाव आयोग ने इससे पहले मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकॉन बनाया था।
नवंबर-दिसंबर में होंने है 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव
इस साल के अंत में देश के 5 बड़े राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले है। इन सभी राज्यों की सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023- से जनवरी 2024 के बीच में खत्म होने वाला है।
ECI क्यों बनाता हैं नेशनल आइकॉन?
बता दें कि चुनाव में युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने और चुनाव में आम लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग मशहूर लोगों को अपना आइकॉन बनाता है। इसके बाद वो लोग आम लोगों को वोट देने के लिए ऑडियो- वीडियो संदेश जारी कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते है। सचिन से पहले चुनाव आयोग क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और महेंद्र सिंह धोनी को भी नेशनल आइकॉन बना चुका है।
चुनावी मोड में आ चुकी है सभी पार्टियां
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी है। एक तरफ भाजपा ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के 60 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए है। वहीं, तेलंगाना की सत्ता पर काबीज BRS ने भी सोमवार को राज्य की 119 में से 115 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है।