नई दिल्ली

PM Narendra Modi Kashmir Visit : 370 हटने के बाद पहली बार पीएम मोदी का कश्मीर दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली – PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज श्री नगर का दौरा है। आपको बता दें कि 370 हटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है। वहीं श्रीनगर में आज पीएम मोदी की रैली भी है। इस रैली को लेकर बीजेपी पार्टी का दावा है कि इतिहास की यह सबसे बड़ी रैली होने जा रही है।

बीजेपी का दावा इतिहास की सबसे बड़ी रैली आज

गौरतलब है कि बीजेपी पार्टी की ओर से किए गए दावे के अनुसार यह इतिहास की सबसे बड़ी रैली होने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस रैली में 2 लाख से भी अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है। पीएम मोदी की इस रैली के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए है। श्रीनगर में तिरंगे और बीजेपी के झंडे लग चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी 7 किमी का रोड शो करेंगे।

पीएम मोदी ने X पर दी जानकारी

आपको बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि मैं विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 7 मार्च को श्रीनगर में रहूंगा। वहां से राष्ट्र को विभिन्न विकास कार्य समर्पित किए जाएंगे। उनमें से सबसे अधिक कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने से संबंधित 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्य की शुरुआत होगी। पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे।”

विकास परियोजना का करेंगे शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंच कर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आपको बता दे कि इसी के साथ जनसंबोधित कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होने वाले हैं। यह जनसंबोधित कार्यक्रम श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसी स्टेडियम में पीएम मोदी विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शामिल होंगे और केंद्र शासित प्रदेश में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

शेहला रशीद ने क्या कहा?

पूर्व राजनीतिक कार्यकर्ता शेहला रशीद ने एक्स पर लिखा, “इंशा अल्लाह, कल पीएम मोदी श्रीनगर का दौरा करेंगे और श्रीनगर में सबसे प्रतिष्ठित मुस्लिम तीर्थस्थलों में से एक, हजरतबल की एकीकृत विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जो लोग कश्मीर के इतिहास से वाकिफ हैं, उन्हें इस घटना का महत्व पता होगा और हम कितना आगे आ चुके हैं, यह भी पता होगा।” हालांकि, विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि उन्हें पीएम की यात्रा से कुछ भी महत्वपूर्ण होता नहीं दिख रहा है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button