राजनीतिछत्तीसगढ़नई दिल्ली

PM मोदी 2 दिन में दूसरी बार तेलंगाना-छत्तीसगढ़ जाएंगे, करोड़ों के प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण

नई दिल्ली – PM Modi Telangana-Chhatisgarh Visit : चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का आज (3 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री मोदी दौरा करेंगे। यह दो दिन में दोनों राज्यों में उनका दूसरा दौरा होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़  जगदलपुर, बस्तर पहुंचकर 23,800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे फिर दोपहर 3 बजे  तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

छत्तीसगढ़ में एनएमडीसी स्टील प्लांट का लोकार्पण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट का लोकार्पण भी शामिल है, यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कुछ रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे।

तेलंगाना में इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे। यहां वह बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे कई महत्त्वपूर्ण सेक्टरों को लगभग 8000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के पहले 800 मेगावॉट संयंत्र के चरण-एक का लोकार्पण किया जाएगा। बता दें कि, इसके जरिए तेलंगाना के लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी। इस दौरान पीएम कई रेल परियोजनाओं की आधारशीला भी रखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत पूरे राज्य में चिकित्सा सुविधा के 20 प्रखंडों का शिलान्यास करेंगे।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button