नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को भगवान शिव की नगरी वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी राजातालाब के गंजारी में करीब 400 करोड़ की लागत से बनने जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भगवान शिव को समर्पित होगा। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र एवं गंगा घाट का स्वरूप समाहित होगा। इस क्रिकेट स्टेडियम का डिजाइन मंगलवार को जिला प्रशासन ने जारी किया है।
भगवान शिव को समर्पित होगा गंजारी स्टेडियम
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230920_193641.jpg)
इस क्रिकेट स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी। फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के बनाए जाएंगे। लाउंज एवं प्रवेश द्वार डमरू के आकार का होगा। स्टेडियम के चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर धातु के बने बेलपत्र की डिजाइन से सजाया जाएगा। इस स्टेडियम में गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा बनाई जाएगी। इस क्रिकेट स्टेडियम को 30.60 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा तथा में सात पिच होंगे। इसके निर्माण में करीब 400 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। इस तरह से इस स्टेडियम की पूरी थीम भगवान शिव पर आधारित है।
स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230920_194049.jpg)
इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस स्टेडियम का निर्माण 30 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस शिलान्यास समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री आदि दिग्गज क्रिकेटर भी उपस्थित रहेंगे। इनके साथ ही BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, सचिव जय शाह भी शामिल होंगे। इस अवसर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। इस समारोह में स्थानीय क्रिकेटरों व खिलाडि़यों को भी आमंत्रित किया गया है।
“बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की खास बात”
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230920_194354.jpg)
वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए पहले ही भूमि आवंटित कर दी गई है, जो 30.6 एकड़ में फैला हुआ है। इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, जिसमें सात पिच होगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाऊंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
“दिखेगी काशी के संस्कृति की झलक”
इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है, जिसको बनाने में लगभग 325 करोड रुपए लागत आएगी। इस स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी, जहां स्टेडियम की छत को भगवान शिव के माथे पर विराजमान अर्धचंद्र की तरह बनाया जाएगा। वहीं त्रिशूल के आकार में इसकी फ्लड लाइट होंगी। स्टेडियम का प्रवेश द्वार का डिज़ाइन बेलपत्र के समान बनाया जा रहा है।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230920_194600-1024x522.jpg)
इसके साथ ही प्रवेश द्वार और उसके आसपास घाट की सीढ़ियां और लाऊंज़ डमरू जैसा दर्शाया जाएगा। वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन को लेकर न केवल क्रिकेट खिलाड़ियों में खासा उत्साह है बल्कि बनारस के आम लोगों में भी इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं। आने वाले समय में बनारस में बड़े मैच होंगे, जिसके बाद न केवल क्षेत्रीय लोगों के लिए अनेक रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त होगी।