नई दिल्ली

Parineeti-Raghav Wedding Card: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड आया सामने, जानिए किस दिन है कौन सी रस्म

नई दिल्ली – Parineeti-Raghav Wedding Card: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उदयपुर में दोनों की शादी और चंडीगढ़ में रिसेप्शन होगा। इस कपल के शादी से जुड़ी कई जानकारियों समेत वेडिंग इन्विटेशन कार्ड भी चर्चा में है।
कार्ड में शादी से जुड़ी सारी डिटेल लिखी गई है। इस में प्री-वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक की जानकारी दी गई है।

23 सितंबर को हो रहे हैं शादी के फंक्शन्स
23 सितंबर को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी है जो लीला पैलेस के महाराजा सुईट में होगी। सुबह 10 बजे होने वाली इस सेरेमनी की थीम Adorn with Love रखी गई है। 23 सितंबर की शाम सात बजे प्री वेडिंग पार्टी रखी गई है जिसकी थीम 90’s Edition, Let’s party like it 90’s है। मतलब की इस पार्टी में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने परीवार और दोस्तों के साथ 90 के दशक के गेटअप में मेहमान झूमते और मस्ती करते दिखेंगे।

24 सितंबर को हो रहे हैं शादी के फंक्शन्स


शादी का कार्यक्रम 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे शुरू होगा जिसकी शुरुआत राघव चड्ढा की सेहराबंदी से होगी। 2 बजे बारात चढ़ेगी, 3 बजे जयमाल, 4 बजे फेरे और 6 बजे विदाई का कार्यक्रम रखा गया है। रात साढ़े 8 बजे से शादी में आए मेहमानों के लिए डिनर रखा गया है जो देर रात तक चलेगी। इसकी थीम है A night of Amore।

चूड़ा सेरेमनी- 23 सितंबर, सुबह 10:00 बजे 
संगीत- 23 सितंबर, शाम 7:00 बजे
राघव की सेहराबंदी- 24 सितंबर, दोपहर 1:00 बजे
बारात- 24 सितंबर, दोपहर 2:00 बजे
जयमाला- 24 सितंबर, शाम 3:30 बजे
फेरे- 24 सितंबर, शाम 4:00 बजे
विदाई- 24 सितंबर, शाम 6:30 बजे
रिसेप्शन- 24 सितंबर, शाम 8:30 बजे 

शादी के बाद रिसेप्शन
सामने आए कार्ड मे लिखा है, कि शादी के बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ में राघव और परिणीति का रिसेप्शन है। बता दें, इससे पहले भी चंडीगढ़ रिसेप्शन का कार्ड वायरल हो चुका है। ये रिसेप्शन चंडीगढ़ के द ताज होटल में होने वाला है।

इस फिल्म के कारण भी चर्चा में हैं परिणीति

दूसरी ओर परिणीति के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय एक्ट्रेस के पास अमर सिंह चमकीला की बायोपिक ‘चमकीला’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परिणीति को दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में नजर आएंगीं। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button