Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली तेज दौड़ने वाली नमो भारत रैपिड एक्स ट्रेन का आज करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली – देश की पहली रैपिड मेट्रो यानि नमो भारत ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को तैयार है। आम जनता जल्द ही उद्घाटन के बाद इस रैपिड मेट्रो में सफर कर सकती है। नमो भारत रैपिड एक्स मेट्रो की शुरुआत दिल्ली और मेरठ के बीच होने वाली है। हालांकि, इसकी पहली सर्विस फिलहाल सिर्फ 17 किमी के लिए साहिबाबाद से दुहाई तक होगी। आज प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन की स्पीड वंदे भारत से भी ज्यादा है, वहीं इसका किराया भी काफी कम है। ऐसे में आइए आपको इस ट्रेन के किराए और स्पीड के बारे में सभी जानकारी देते हैं।
50 रुपए है किराया
साहिबाबाद से दुहाई तक के लिए आपको 50 रुपये का किराया चुकाना होगा। वहीं प्रीमियम कोच के लिए आपको दोगुना किराया यानी 100 रुपए चुकाने होंगे। वहीं साहिबाबाद और गाजियाबाद से सफर के लिए आपको स्टैंटर्ड कोच में 30 रुपए और प्रीमियम केटेगरी कोच में 60 रुपए चुकाने होंगे। साहिबाबाद से गुलधार के लिए 30 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। अगर सबसे कम किराए की बात करें तो एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए आपको सबसे कम किराया 20 रुपए तय किया गया है इसी तरह से प्रिमियम क्लास में सफर करने के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का सबसे कम किराया 40 रुपए है।

स्पीड में वंदे भारत को देगी टक्कर
नमो भारत रैपिड एक्स की सबसे खास बात ये है कि इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा तक होगी। यानि ये ट्रेन देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को भी स्पीड में टक्कर देगी। रैपिडएक्स में सेफ्टी की जिम्मेदारी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के तहत होगी। इन ट्रेनों में ओवरहेड सामान रैक, वाई-फाई, हर सीट में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
ऐसे मिलेगा टिकट
टिकट के लिए डिजिटल क्यू आर कोड बेस टिकट मोड की शुरुआत की जाएगी। रैपिडएक्स कनेक्ट एप के थ्रू ऐप के जरिए आप घर बैठे उसका टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए आप सफर कर सकेंगे। हालांकि इस ट्रेन में दिल्ली मेट्रो का कार्ड नहीं चलेगा। आपको एनसीएमसी कार्ड को कम से कम 100 रुपये तक के मिनिमम वैल्यू का रिचार्ज करना होगा। रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है। इसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर है। जिसके पहले फेज में दुहाई और साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर की शुरुआत होगी। इसमें कुल पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। मेरठ से साहिबाबाद का किराया 170 से 200 रुपये के बीच हो सकता है।