यूपी

Muzaffarnagar School Case: वीडियो बनाने की क्या थी मंशा, क्‍यों क‍िया गया Viral,जानिए क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरनगर – Muzaffarnagar School Case: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसमें एक टीचर बच्चों से एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मरवाती नजर आ रही है। टीचर ने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। साथ ही सियासी घमासान भी मचा हुआ है। उधर, पीड़ित छात्र ने आपबीती सुनाई है और आरोपी टीचर का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है दरअसल, यह मामला मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है। यहां प्राइवेट स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था। इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी तरह पिटवाया।

छात्र की पिटाई के मामले को जिस तरह तूल दिया जा रहा है, उस पर पूर्ण विराम लगाने के लिए पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस अब वीडियो बनाने के मामले की जांच भी करा रही है। वीडियो क्यों बनाई? इसके पीछे क्या मंशा थी और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों प्रसारित किया गया? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। पुलिस इसकी भी जांच करा रही है।

मंशा गलत पाई गई तो होगी कानूनी कार्रवाई 

अगर वीडियो बनाने और उसमें छेड़छाड़ करने के पीछे मंशा गलत पाई गई तो कानूनी कार्रवाई होगी। शुक्रवार शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुब्बापुर गांव में स्थित एक स्कूल के अंदर समुदाय व‍िशेष के छात्र की पिटाई कुछ छात्र कर रहे हैं। पिटाई के दौरान पीड़ित छात्र का चाचा भी वहां बैठा है, जिसने यह वीडियो बनाई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक घमासान हो रहा।

पुल‍िस ने कड़ा रुख अपनाया

अब पुलिस ने मामले में कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। जांच करा रही है कि आखिर पीड़ित छात्र के चाचा ने वीडिया क्यों बनाई थी? वह किस लिए स्कूल में गया था? इसके पीछे उसकी क्या मंशा थी और किसके कहने पर उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल क‍िया?

वीड‍ियो के साथ की गई छेड़छाड़! 

इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि शिक्षिका ने जो किया वह गलत था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन प्रथमदृष्टया जांच में यह पाया गया है कि विडिओ के साथ छेड़छाड़ की गई है। ऐसा किसने किया और क्यों किया? वीडियो की फोरेंसिक लैब से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद वीडियो से छेड़छाड़ और प्रसारित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में क्या है?

दरअसल ये वीडियो एक मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल का है। इसमें टीचर तृप्ता त्यागी क्लास रूम में चेयर पर बैठी दिख रही हैं। सामने रोता-बिलखता एक मासूम बच्चा है। क्लास के छात्र एक-एक कर टीचर के आदेश पर खड़े होकर बच्चे को थप्पड़ मारते हैं। साथ ही आपत्तिजनक बातें भी बोली गईं।

‘मैडम ने बच्चों का आपस में विवाद कराया’

टीचर के सामने बैठे शख्स ने ये बर्बरता मोबाइल में कैद करके वायरल कर दी। मामला सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल से अपने बच्चे की फीस वापस लेकर बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाने का फैसला लिया। छात्रा के पिता ने कहा कि मैडम ने बच्चों का आपस में विवाद कराया है। फीस वापस दे दी है। हम बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button