धर्म व ज्योतिषदेशयूपी

Mahakumbh 2025 : के लिए योगी सरकार तैयार, 10 अरब का जारी किया बजट, ढाई अरब से होगा भव्य आयोजन

लखनऊ – Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ से पहले ही प्रयागराज के कई धार्मिक स्थलों को विकसित करने का फैसला योगी सरकार ले चुकी है। और इसे लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए शुक्रवार को एक हजार करोड़ रुपये और जारी कर दिए। नगर विकास विभाग ने मेला प्राधिकरण को यह धनराशि दी है। इससे महाकुंभ के कार्यों में और तेजी आएगी।

योगी सरकार ने जारी किए एक हजार करोड़

योगी सरकार ने प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ में स्थायी परियोजनाओं पर 2500 करोड़ रुपये का बजट देने का निर्णय किया था। एक हजार करोड़ रुपये का बजट 30 मई को ही सरकार जारी कर चुकी है। शुक्रवार को एक हजार रुपये और जारी कर दिए गए।

सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए परियोजनाओं को तीन हिस्सों में रखा है। बड़ी परियोजनाएं जिसमें एक वर्ष से अधिक का समय लगना है। इसमें रेलवे ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर, स्थाई निर्माण आदि शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में छोटी परियोजनाएं हैं जो एक वर्ष से कम के समय में पूरी हो सकती हैं। इसमें सड़क, संपर्क मार्ग, पार्किंग आदि रखा गया है। तीसरी श्रेणी में महाकुंभ के अस्थाई कार्य रखे गए हैं, जो मेला क्षेत्र में होने हैं। बड़ी परियोजनाओं के लिए अब तक दो हजार करोड़ रुपये का बजट सरकार जारी कर चुकी है।

पर्यटन विभाग ने जारी किए थे 40 करोड़
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 40 करोड़ रुपए जारी किए थे। धनराशि से दरियाबाद स्थित तक्षक तीर्थ, महर्षि भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, पंचकोशी परिक्रमा पथ के मंदिरों, कल्याणी देवी मंदिर, अलोपशंकरी देवी, पड़ीला महादेव मंदिर, दुर्वासा ऋषि आश्रम आदि धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास किया जायेगा।

शहीदों और धार्मिक हस्तियों के नाम पर होंगे थानों के नाम

वहीं महाकुंभ 2025 के दौरान विशाल टाउनशिप में स्थापित किए जाने वाले पुलिस स्टेशनों के नाम शहीदों और प्रमुख धार्मिक हस्तियों के नाम पर रखा जाएगा। प्रयागराज कमिश्नरेट महाकुंभ के 25 क्षेत्रों में स्थापित होने वाले सभी 40 पुलिस स्टेशनों का नाम बदलकर महान और प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जिसका उद्देश्य मेगा धार्मिक यात्रा पर आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ना है।

40 करोड़ तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सुरक्षा योजनाओं का मसौदा तैयार करने के साथ-साथ पुलिस स्टेशनों के नाम बदलने में भी व्यस्त हैं। कुछ सुझाए गए नामों में अखाड़ा थाना, भारद्वाज थाना, गंगेश्वर महादेव, कल्पवासी थाना, अक्षयवट थाना, महामंडलेश्वर थाना, संस्कृति धाम थाना, अन्न क्षेत्र थाना, नागबुस्की, नारायणी आश्रम और आचार्य नगर आदि शामिल हैं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button