
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ के 104वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में असाधारण प्रदर्शन के लिए भारतीय एथलीटों की प्रशंसा की।
भारत ने जीता अब तक का सबसे अधिक पदक
भारत एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अब तक के सर्वश्रेष्ठ 26 पदक जीते हैं, जिसमें 11 स्वर्ण, पांच रजत और 10 कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ ही, भारत इस टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहा। खेलों का 31 वां संस्करण 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चीन के चेंगदू में आयोजित किया गया था।
गौरतलब है कि इस संस्करण से पहले, भारत 1959 के बाद से आयोजित सभी विश्व विश्वविद्यालय खेलों में केवल 18 पदक जीतने में सफल रहा था।
पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों की प्रशंसा
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, “कुछ दिन पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) का आयोजन हुआ था। इस बार इन खेलों में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 स्वर्ण पदक थे।”
उन्होंने कहा, “आपको यह जानकर खुशी होगी कि अगर 1959 से अब तक हुए सभी विश्व विश्वविद्यालय खेलों में जीते गए सभी पदकों को जोड़ दिया जाए, तो भी यह संख्या केवल 18 ही होती है।”
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने जीते चार पदक
भारत के लिए, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर विश्व विश्वविद्यालय खेलों में चार पदक जीतकर सबसे सफल भारतीय एथलीट रहे। तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक जीते। साथ ही, वह स्वर्ण जीतने वाली पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम के सदस्य भी रहे। उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन टीम में भी कांस्य पदक जीता।
यूथ ओलंपिक गेम्स चैंपियन मनु भाकर और सिफत कौर समरा दोनों ने कई स्वर्ण पदक जीते। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में एकल और टीम, दोनों ही स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 स्थानों में सिफत कौर समरा ने स्वर्ण पदक जीता।
प्रियंका गोस्वामी रहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10,000 मीटर वॉक में रजत पदक जीतने वाली प्रियंका गोस्वामी सातवें स्थान पर रहीं। यह इस स्पर्धा में सभी भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ थीं। उन्होंने 1:40:39 मिनट पर अपना टास्क पूरा करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना लिया, जो 2021 में 1:28:45 का था।
इसके अलावा, पूजा कुमावत (1:45:30), मानसी नेगी (1:46:04) और निकिता लांबा (1:50:11) क्रमशः 15वें, 16वें और 21वें स्थान पर रहीं। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का अगला संस्करण 2025 में जर्मनी में होने वाला है।