कौन है Elvish Yadav जिसने बिग बॉस ओटीटी2 में धमाल मचा रखा है

Elvish Yadav in Bigg Boss OTT:– एल्विश यादव एक यूट्यूबर है, जो शोर्ट फिल्म बनाते हैं। एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल है, जिसमें एक एल्विश यादव व्लॉगस और दूसरा एल्विश यादव के नाम से है। एल्विश के यूट्यूब पर करीब 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। यूट्यूब के कारण ही ElvishYadav को लोकप्रियता मिली है। एल्विश यादव ने साल 2016 में अपने यूट्यूब की शुरुआत की थी। एल्विश यादव गुरुग्राम के पास वजीराबाद गांव के रहने वाले है। एल्विश यादव ने बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री मारी और इन दिनों वो सुर्ख़ियों में हैं। इसके अलावा एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी में भी धूम मचा रखी है।
Bigg Boss OTT-2
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी -2 में धूम मचा रखी है और दर्शकों के बीच एल्विश ने सुर्खियाँ बटोर रखी है। अपने दिलचस्प कंटेंट के कारण ही एल्विश यादव लोगों को अपनी ओर खूब ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। एल्विश यादव ने लोगों को अपनी बोली से भी काफी आकर्षित किया है। उनकी देसी हरयाणवी भाषा ने भी बिग बॉस ओटीटी में काफी कमाल मचा रखा है।
एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 से काफी उम्मीदें है
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव के आने से प्रशंसकों को भी बहुत उम्मीदें हैं। एल्विश की बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही मनोरंजक बातें, आकर्षक व्यक्तित्व और लोगों को अपनी ओर उत्तेजित करने की क्षमता और दिमाग के साथ गेम्प्ले करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
पूरी लग्जरी लाइफ जीते है ElvishYadav
एल्विश यादव को लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी जाना जाता है। एल्विश को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है। इसके अलावा उन्हें महंगे पकड़ें पहनना भी पसंद है। शुरुआती दिनों में यूट्यूबर एल्विश यादव के पास वर्ना गाड़ी थी। धीरे धीरे एल्विश यादव की गाड़ियों का काफिला बढ़ता जा रहा है। एल्विश के पास फॉर्चूनर से लेकर पोर्श जैसी महंगी गाडियाँ भी है। जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है।