Kanpur Nagar : सजेती थाना क्षेत्र में पान मसाला लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। SNK पान मसाले से भरी पिकअप गाड़ी को वैगनआर कार सवार लुटेरों ने बीच रास्ते में रोक लिया। घटना के दौरान लुटेरों ने ड्राइवर और क्लीनर को गाड़ी में तीन घंटे तक बैठाकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद, लुटेरे उन्हें 15 किलोमीटर दूर कंठीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
जीपीएस से मिली खाली पिकअप
पिकअप के मालिक ने GPS के जरिए गाड़ी को ट्रेस किया और पान मसाले से भरी पिकअप को खाली हालत में बरामद किया। लूटपाट में लुटेरों ने रिवाल्वर की नोक पर ड्राइवर और क्लीनर को धमकाते हुए यह वारदात अंजाम दी। पान मसाला कानपुर से हमीरपुर जा रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
SNK पान मसाला के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने सजेती थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और लुटेरों की तलाश में जुटी है।