अपराध व घटनाक्राइमयूपी

Kanpur Nagar : कानपुर में SNK पान मसाला से लदी पिकअप से लूट, कार सवार बंधक बनाकर सात लाख का माल लूटा

Kanpur Nagar : सजेती थाना क्षेत्र में पान मसाला लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। SNK पान मसाले से भरी पिकअप गाड़ी को वैगनआर कार सवार लुटेरों ने बीच रास्ते में रोक लिया। घटना के दौरान लुटेरों ने ड्राइवर और क्लीनर को गाड़ी में तीन घंटे तक बैठाकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद, लुटेरे उन्हें 15 किलोमीटर दूर कंठीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

जीपीएस से मिली खाली पिकअप

पिकअप के मालिक ने GPS के जरिए गाड़ी को ट्रेस किया और पान मसाले से भरी पिकअप को खाली हालत में बरामद किया। लूटपाट में लुटेरों ने रिवाल्वर की नोक पर ड्राइवर और क्लीनर को धमकाते हुए यह वारदात अंजाम दी। पान मसाला कानपुर से हमीरपुर जा रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

SNK पान मसाला के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने सजेती थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और लुटेरों की तलाश में जुटी है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button