Kanpur Dehat : महिला ने 5 साल बाद खोला बैंक का लॉकर तो पैरों तले खिसक गई जमीन, लॉकर में रखे लाखों के गहने गायब, जांच के आदेश

कानपुर देहात – State Bank of India : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रूरा शाखा के एक लॉकर से महिला ग्राहक की बीस तोला सोने की कमरबंद संदिग्ध हालत में गायब हो गई जिसकी कीमत लगभग 14 लाख बताई जा रही है। पीड़िता ने बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने मौके पर जाकर लॉकर रूम की जांच करते हुए बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू की है।
लॉकर रूम की होती दो चाबियां
जब ग्राहक अपना बैंक में लॉकर एलाट कराता है तो उसकी दो चाबियाँ होती है। जिसमे से एक चाबी ग्राहक के पास और दूसरी सर्विस मैनेजर के पास रहती है। ऐसी स्थिति में बंद लॉकर से सोने की कमरबंद कैसे गायब हो गई। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।
2018 के बाद से नहीं खुला लॉकर
भारतीय स्टेट बैंक रूरा शाखा के प्रबंधक अभिषेक का कहना है कि दस्तावेजों के अनुसार 2018 के बाद से लॉकर ऑपरेट नहीं हुआ है। महिला द्वारा लॉकर खोलने पर उससे सोना गायब होने की बात बताई जा रही है। लॉकर से सोना गायब होना असम्भव है फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर सभी बिंदूओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लॉकर को 2018 में शैलेन्द्र की मौत के बाद ऑपरेट नहीं किया गया था। साथ ही पुलिस ने कहा कि महिला की लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।