Jio AirFiber Launch in India : गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलायंस जियो ने जियो एयरफाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है। जियो के नए वायरलेस कनेक्शन के जरिए दूर-दराज के इलाकों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे लोगों को स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड इंटरनेट का एक्सपीरियंस मिलेगा। फिलहाल इस सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च किया गया है। इससे पहले भारती एयरटेल ने वायरलेस होम कनेक्शन की शुरुआत की थी। इसके कुछ ही हफ्तों बाद जियो ने भी इस सेक्टर में ताल ठोक दी है।
पोर्टेबल होगा जियो एयर फाइबर
जियो एयर फाइबर एक पोर्टेबल डिवाइस होगा इसलिए आप इसे अपने घर में एक जगह से दूसरी जगह पर कहीं भी शिफ्ट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को 5G इंटरनेट हाइ स्पीड की सर्विस मिलेगी। एजीएम मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो एयर फाइबर से उन जगहों में इंटरनेट को पहुंचाना बेहद आसान हो जाएगा जहां पर वायर की कनेक्टिविटी संभव नहीं है। कंपनी को उम्मीद है कि जियो एयर फाइबर के जरिए करीब 20 करोड़ घरों और दूसरी जगहों पर इंटरनेट की पहुंच बनेगी।
Jio Air Fiber में होगा 5G एंटीना
जियो एयर फाइबर में यूजर्स को सिम लगाने के लिए पोर्ट मिलेगा। कंपनी इसमें 5G एंटीना का इस्तेमाल करेगी जिससे यूजर्स को 1.5GB तक की हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। फिलहाल अभी कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इसे किस प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा लेकिन माना जा रहा है कि यह ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन से थोड़ा महंगा हो सकता है। कंपनी इसे 5 से 6 हजार रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है।
Jio AirFiber Features
जिया एयरफाइबर 550 हाई-डेफिनेशन डिजिटल TV चैनल और फेवरेट शो देखने की सुविधा देगा। यानी आप जब चाहें तब अपना मनपसंद शो देख पाएंगे। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को 16 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक ही जगह मजा मिलेगा। इन्हें आप अलग-अलग डिवाइसेस पर चला पाएंगे। जियो एयरफाइबर के सब्स्क्रिप्शन प्लान की कीमत 599 रुपये से शुरू है, जो 3,999 रुपये तक जाती है। इन सभी प्लान्स के साथ आपको अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा। वहीं इंटरनेट स्पीड की बात करें तो 30Mbps से 1Gbps तक की फास्ट इंटरनेट ब्राउजिंग की जा सकती है। हालांकि इंटरनेट की स्पीड इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कौन-सा इंटरनेट प्लान सबस्क्राइब किया है।
OTT सब्स्क्रिप्शन फ्री
जियो एयरफाइबर के साथ कंपनी 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्स्क्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। इसमें Netflix, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जियो सिनेमा, सोनी लिव, Hoichoi, डिस्कवरी प्लस, ALTBalaji, ZEE5, Sun NXT, Lionsgate Play, ShemarooMe, DocuBay, Universal +, EPIC ON और Eros Now का नाम शामिल है।
- ऐसे मिलेगा Jio AirFiber कनेक्शन
- जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेने के लिए 60008-60008 पर मिस कॉल कनी होगी। इसके अलावा आप इसी नंबर वॉट्सऐप करके भी बुकिंग कर सकते हैं।
- रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट और नजदीकी जियो स्टोर से भी जियो एयरफाइबर कनेक्शन की बुकिंग हो जाएगी।
- जियो आपसे कॉन्टैक्ट करेगा। जैसे ही आपकी बिल्डिंग तक सर्विस पहुंचेगी, कनेक्शन मिल जाएगा।