Israel-Palestine Conflict: जानिए इज़राइल का आयरन डोम डिफेन्स सिस्टम क्या है, इसकी क्षमता पर क्यों उठ रहे सवाल?

Israel-Palestine Conflict: इजरायल-हमास के बीच करीब 48 घंटे से जंग जारी है। हमास आतंकवादियों ने अब तक इजरायल में कई नागरिकों का अपहरण किया और कई लोगों की हत्या कर दी है। दोनों देशों की ओर से लगातार रॉकेटों की बारिश की जा रही है। अब तक कुल 1150 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 750 से ज्यादा लोग इजरायल के हैं। वहीं, करीब 2000 लोग घायल है। वॉर जोन में फंसे लोगों और घायलों को सुरक्षित निकालने का काम भी जारी है।
इजरायल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे गए
बता दें कि, बीते शनिवार को शनिवार को हमास आतंकवादियों ने गाजा से इजरायल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे। जिसके बाद इजरायली रक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गाजा में हमले किए। इज़रायली सरकार ने जानकारी दी कि। गाजा में हमास के आतंकवादियों ने 100 से अधिक लोगों को बंधी बना लिया है और लापता लोगों की ठीक-ठीक संख्या अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, इजरायल के आयरन डोम ने कई रॉकेटों को आसमान में ही तबाह कर दिया। क्या खास है इस डोम में चलिए जानते हैं-
‘आयरन डोम’ क्या है ?
इजराइल की सबसे उन्नत रक्षा प्रणाली ‘आयरन डोम’ (Iron Dome) एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे डोम हवा में रॉकेटों को रोकता है और नष्ट करता है। ‘आयरन डोम’ जमीन से हवा में मार करने वाली कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है। ये मिसाइलों, रॉकेटों और हवाई वाहनों को रोकती है और उन्हें हवा में ही नष्ट करने का काम करती है। ये ‘आयरन डोम’ साल 2011 से इज़राइल में सुरक्षा के लिए तैनात किया है।
कैसे करता है काम?
बता दें कि, जब इजराइल की ओर कोई रॉकेट दागा जाता है, तो डिटेक्शन और ट्रैकिंग रडार इसका पता लगाती है। ऐसे में ‘आयरन डोम’ लॉन्चर तामीर मिसाइल को फायर करता है और खतरे को हवा में ही नष्ट कर देता है। एक बैटरी में तीन-चार लॉन्चर होते हैं और इज़राइल के पास कम से कम 10 हैं। दावा किया जाता है कि, इस डोम की सफलता दर 90 प्रतिशत है।